Gold Price Today: एक महीने के शीर्ष पर पहुंचा सोने का भाव, खरीदने से पहले चेक करें कितना है 10 ग्राम का रेट
Gold Price On High: सोने-चांदी की मांग बढ़ने से आज उसकी कीमतों में उछाल दिख रहा है. आंकड़ों के मुताबिक सोना तो 51 हजार के पार जा पहुंचा है. एक महीने में ये सबसे ज्यादा दाम रहे. जानिए चांदी कितनी चढ़ी.
Gold Price Update: वैश्विक बाजार (Global Market) में भाव बढ़ने की वजह से आज सुबह सोने-चांदी (Gold Silver) की कीमतों में उछाल दिखा. सोना 51 हजार के स्तर को पार करके एक महीने के शीर्ष पर पहुंच गया है. चांदी भी 63 हजार के करीब ट्रेडिंग कर रही है. मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 96 रुपये बढ़कर 51,365 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. यह सोने का एक महीने में सबसे ज्यादा दाम है.
इससे पहले एमसीएक्स पर सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 51,340 रुपये के भाव पर हुई थी और मांग बढ़ने से जल्द इसमें 0.19 फीसदी की तेजी दिखने लगी और भाव 51,365 रुपये हो गया. सोने की ही तर्ज पर चांदी की चमक भी बढ़ गई और इसका भाव 63 हजार की ओर चल पड़ा. एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 378 रुपये बढ़कर 62,714 रुपये प्रति किलो रहा. इससे पहले चांदी 62,666 पर खुली थी और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने की वजह से इसकी कीमतों में भी 0.61 फीसदी का उछाल दिखने लगा और चांदी का भाव 63 हजार के करीब आ गया.
ग्लोबल मार्केट में क्या रहा भाव?
दुनियाभर के बाजारों में सोने और चांदी की मांग दोबारा बढ़ने लगी है. इसकी वजह से सप्लाई पर असर पड़ा और कीमतें फिर बढ़ने लगीं. अमेरिकी बाजार में सोने की हाजिर कीमत 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,88.56 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई, जबकि चांदी ने 0.06 फीसदी की बढ़त बनाई और इसका हाजिर भाव 22.37 डॉलर प्रति औंस हो गया. ग्लोबल मार्केट में तेजी की वजह से भारतीय बाजार में भी कीमतों में उछाल दिख रहा है.
अमेरिकी डॉलर एक बार फिर सस्ता हो रहा जबकि वहां बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट दिखी है. इससे निवेशकों के बीच एक बार फिर सुरक्षित निवेश (Safe Heaven ) के तौर पर सोने की मांग बढ़ने लगी है. खपत में तेजी की वजह से सोने की कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. साथ ही शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव का फायदा भी सोने की कीमत को मिल रहा है. पिछले दिनों 1,800 डॉलर के करीब दिख रहा सोने का भाव अब 63 डॉलर तक ऊपर जा चुका है.
कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
देश से जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 प्रतिशत बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बताया कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.
ये भी पढ़ें
UIDAI Alert: आधार कार्ड यूजर्स भूलकर भी न शेयर करें ओटीपी, हो जाएंगे फ्रॉड के शिकार