एक्सप्लोरर
सरकारी बैंकों का होम लोन रेट दशकों में सबसे नीचे, 6 से 7 फीसदी पर मिल रहा लोन
यूनियन बैंक ने होम लोन की फ्लोटिंग रेट 6.7 फीसदी रखी है.. बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें 6.85 फीसदी है
![सरकारी बैंकों का होम लोन रेट दशकों में सबसे नीचे, 6 से 7 फीसदी पर मिल रहा लोन Government banks reduces home loan rate lowest in decades सरकारी बैंकों का होम लोन रेट दशकों में सबसे नीचे, 6 से 7 फीसदी पर मिल रहा लोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/05182308/home-loan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सरकारी बैंकों की होम लोन दरें काफी कम हो गई हैं. ज्यादातर सरकारी बैंक 6 से 7 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं. यह कई दशकों का सबसे कम रेट है. सरकारी बैंकों की ओर से होम लोन पर इंटरेस्ट घटाए जाने के बाद प्राइवेट बैंक भी रेट घटाने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं.ये सस्ते लोन उन ग्राहकों को ऑफर किए जा रहे हैं जिनका क्रेडिट 700 या इससे ऊपर है. अन्य ग्राहकों को आधा फीसदी ज्यादा में लोन दिया जा रहा है
गुरुवार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन पर इंटरेस्ट रेट घटा कर 6.90 फीसदी कर दिया. इससे पहले एसबीआई ने इंटरेस्ट रेट घटा कर 6.95 फीसदी कर दिया था. अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लेकर एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. सरकारी बैंकों की ओर से होम लोन की ब्याज दरों में कटौती के बाद अब निजी बैंक भी होम लोन रेट में कटौती की शुरुआत कर सकते हैं. सरकारी बैंक के होम लोन की ब्याज दरों में यह कटौती पिछले कई दशकों का सबसे कम रेट है.
ये हैं सरकारी बैंकों के होम लोन रेट
यूनियन बैंक ने होम लोन की फ्लोटिंग रेट 6.7 फीसदी रखी है.. बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें 6.85 फीसदी है. बैंकों के पास लिक्विडिटी की इस वक्त कोई कम नहीं है. जबकि दूसरी ओर रियल एस्टेट सेक्टर में मांग नहीं के बराबर है. कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से मकानों की बिक्री भी घट कर नहीं के बराबर रह गई है. लिहाजा रियल एस्टेट सेक्टर में मांग पैदा करने के लिए सरकारी बैंक इतने सस्ते होम लोन रेट ऑफर कर रहे हैं.
सरकार इकनॉमी को पटरी पर लाने के लिए रियल एस्टेट समेत कई सेक्टरों में मांग पैदा करने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर, बैंकों के पास लिक्विडिटी की कमी नहीं होने की वजह से वे सस्ता लोन भी ऑफर कर पा रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)