गुरुवार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन पर इंटरेस्ट रेट घटा कर 6.90 फीसदी कर दिया. इससे पहले एसबीआई ने इंटरेस्ट रेट घटा कर 6.95 फीसदी कर दिया था. अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लेकर एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. सरकारी बैंकों की ओर से होम लोन की ब्याज दरों में कटौती के बाद अब निजी बैंक भी होम लोन रेट में कटौती की शुरुआत कर सकते हैं. सरकारी बैंक के होम लोन की ब्याज दरों में यह कटौती पिछले कई दशकों का सबसे कम रेट है.
ये हैं सरकारी बैंकों के होम लोन रेट
यूनियन बैंक ने होम लोन की फ्लोटिंग रेट 6.7 फीसदी रखी है.. बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें 6.85 फीसदी है. बैंकों के पास लिक्विडिटी की इस वक्त कोई कम नहीं है. जबकि दूसरी ओर रियल एस्टेट सेक्टर में मांग नहीं के बराबर है. कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से मकानों की बिक्री भी घट कर नहीं के बराबर रह गई है. लिहाजा रियल एस्टेट सेक्टर में मांग पैदा करने के लिए सरकारी बैंक इतने सस्ते होम लोन रेट ऑफर कर रहे हैं.
सरकार इकनॉमी को पटरी पर लाने के लिए रियल एस्टेट समेत कई सेक्टरों में मांग पैदा करने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर, बैंकों के पास लिक्विडिटी की कमी नहीं होने की वजह से वे सस्ता लोन भी ऑफर कर पा रही हैं.