GST कलेक्शन अगस्त 2021 में 1.12 लाख करोड़ रुपये हुआ, पिछले साल से 30 फीसदी ज्यादा
अगस्त के जीएसटी राजस्व के आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है. इससे पहले जुलाई 2021 में जीएसटी कलेक्शन 33 फीसदी बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
नई दिल्ली: जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2021 में 30 फीसदी बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. जिसमें से सीजीएसटी 20,522 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 26,605 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 56,247 करोड़ रुपये है. 26,884 करोड़ रुपये जीएसटी इंपोर्ट से आया है, जिसमें सेस 8,646 करोड़ रुपये है. वित्त मंत्रालय ने बताया है कि अगस्त 2021 के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 30 फीसदी अधिक है.
अगस्त के जीएसटी राजस्व के आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है. इससे पहले जुलाई 2021 में जीएसटी कलेक्शन 33 फीसदी बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था. इससे पिछले महीने यानी जून 2021 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था.
सरकार ने जीएसटी माफी योजना का लाभ उठाने की समय सीमा बढ़ाई
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी के तहत विलंब शुल्क माफी योजना का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी है. यह योजना 31 अगस्त को खत्म होने वाली थी. वहीं सरकार ने रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के लिए आवेदन दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है, जहां रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए आवेदन दाखिल करने की नियत तारीख 1 मार्च 2020 और 31 अगस्त 2021 के बीच आती है.
डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र के बजाय इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड का उपयोग करने वाली कंपनियों द्वारा फॉर्म जीएसटीआर-3बी और जीएसटीआर-1/आईएफएफ को 27 अप्रैल से 31 अगस्त तक की अवधि के लिए पहले ही दाखिल किया जा चुका है. इसे आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर अपराधियों ने दुकान में की लूटपाट, सूट-बूट पहन कर पहुंचे थे बदमाश
ITR Filing: आखिरी तारीख से पहले फाइल कर लें इनकम टैक्स रिटर्न, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना