स्टार्ट-अप रैंकिंग : इको-सिस्टम के मामले में गुजरात और अंडमान सबसे बेहतर राज्य
पिछली बार की तरह इस बार भी गुजरात इसमें अव्वल है. कर्नाटक भारत में स्टार्ट-अप का हब माना जाता है. लेकिन इको-सिस्टम के मामले में इसे पछाड़ते हुए गुजरात टॉप पर पहुंच गया है.
अंडमान-निकोबार औैर गुजरात स्टार्ट-अप इको सिस्टम के मामले में अव्वल राज्य बन कर उभरे हैं. डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड यानी DPIIT की रैंकिंग के मुताबिक अंडमान-निकोबार और गुजरात में स्टार्ट-अप के लिए बेहतरीन माहौल है. पिछली बार की तरह इस बार भी गुजरात इसमें अव्वल है. कर्नाटक भारत में स्टार्ट-अप का हब माना जाता है. लेकिन इको-सिस्टम के मामले में इसे पछाड़ते हुए गुजरात टॉप पर पहुंच गया है.
2018 की रैंंकिंग में भी गुजरात टॉप पर था
2019 की स्टार्ट-अप रैंकिंग में राज्यों को सुधार की चार कैटैगरी के हिसाब से रैंकिंग दी गई है. इसें 30 एक्शन प्वाइंट थे. ये थे इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट, इजिंग कंप्लायंस, सार्वजनिक खरीद नियमों की आसान शर्तें, इनक्यूबेशन सपोर्ट और वेंचर फंडिंग सपोर्ट.DPIIT ने कहा है कि इको-सिस्टम का मूल्यांकन के लिए एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाई गई थी. इसमें स्वतंत्र एक्सपर्ट शामिल थे.
कर्नाटक, केरल के अलावा बिहार, ओडिशा की स्थिति भी अच्छी
इस बार की रैंकिंग में कर्नाटक, केरल टॉपर परफॉर्मर बन कर उभरे. बिहार, ओडिशा, चंडीगढ़, राजस्थान लीडर कैटेगरी में थे. उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड, नगालैंड, पंजाब, तेलंगाना को महत्वाकांक्षी राज्यों की श्रेणी में रखा गया था. पिछले साल भी गुजरात टॉप परफॉर्मर रहा था. पिछले साल गुजरात स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बना.
इसके बाद कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान थे. इस रैंकिंग से राज्यों को स्टार्टअप को प्रोत्साहन के लिए इकोसिस्टम को सुधारने में मदद मिलती है इस रैंकिंग का आधार राज्यों द्वारा स्टार्टअप के लिए अनुकूल तंत्र विकसित करने के लिए किए गए प्रयास है. इस प्रक्रिया में 27 राज्य और तीन संघ शासित प्रदेशों ने भाग लिया था.
जानिए, कौन खुलवा सकता है एनपीएस का टियर-2 अकाउंट, क्या है फायदा ?
सेबी ने मल्टीकैप फंड्स के नियमों में किया बदलाव, अब 75 फीसदी फंड शेयरों में लगाना होगा