Happiest Minds के शेयरों ने प्रीमियम पर लिस्टिंग के मामले में डीमार्ट और आईआरसीटीसी को भी पछाड़ दिया है. गुरुवार को Happiest Minds के शेयर बीएसई में 351 रुपये पर लिस्ट हुए जो 166 रुपये के इसके इश्यू प्राइस से 111 फीसदी ज्यादा है. उस हिसाब से देखें तो डीमार्ट और आईआरसीटीसी के शेयर सिर्फ 100 फीसदी ही ज्यादा पर लिस्ट हुए थे. एनएसई पर Happiest Mind के शेयर 110.84 फीसदी अधिक यानी 350 रुपये पर लिस्ट हुए.


आईपीओ की प्राइस बैंड थी 165-166 रुपये
Happiest Mind के आईपीओ मार्केट में 7 से 9 सितंबर के बीच बिके थे. इसकी प्राइस  बैंड 165-166 रुपये रखी गई थी. यह आईपीओ 151 गुना सब्सक्राइव हुआ. पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ चार इश्यू ही ऐसे रहे जो Happiest Minds के सब्सक्रिप्शन लेवल से ऊपर पहुंचे. ये थे capacit infra Projects ( 183 गुना) CDSL (170.1 गुना) Ujjivan small finance Bank ( 165.60 गुना) और Amber EnterPrises ( 165.3 गुना) . इश्यू प्राइस पर यह शेयर 26.76 गुना वैल्यूएशन दिखा रहा है.


ग्रे मार्केट प्रीमियम
ग्रे मार्केट में Happiest Minds के शेयर पर 142-146 रुपये प्रीमियम चल रहा था. अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी लिस्टिंग प्राइस 308 से 312 रुपये हो सकती है. यानी 166 रुपये दायरा मूल्य और उस पर 142 से 146 रुपये प्रीमियम. मतलब साफ है कि जिन खुदरा निवेशकों को शेयर का आवंटन हुआ होगा, उन्हें जम कर फायदा कमाने का मौका मिला है.


गोल्ड लोन कंपनियों के लिए राहत के संकेत, सोने की 70 फीसदी कीमत तक देना होगा लोन


डब्ल्यूटीओ ने कहा, चीन पर बैन लगा कर अमेरिका ने तोड़े ट्रेड रूल