एक साल से कम वक्त के लिए करना हो इनवेस्ट तो कहां लगाएं पैसा, कितना होगा फायदा ?
निवेशक थोड़े समय के लिए निवेश करते हैं ताकि लिक्वडिटी के हिसाब से जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.
कई बार ऐसे मौके आते हैं जब निवेशक सिर्फ एक साल के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं. निवेशक अपना निवेश किसी फौरी जरूरत के लिए करते हैं. उन्हें पता नहीं होता कि निकट भविष्य में पैसे की कब जरूरत होगी, इसलिए वे थोड़े समय के लिए निवेश करते हैं ताकि लिक्वडिटी के हिसाब से जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके. आइए देखते हैं कि एक साल के लिए कहां निवेश कर सकते हैं.
1. बैंक एफडी एक साल के लिए बैंक एफडी में निवेश सबसे सुरक्षित है क्योंकि रिजर्व बैंक डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ( DICGC) के नियमों के तहत इसकी गारंटी देता है. आप छह महीने, नौ महीने और 12 महीने के लिए एफडी करा सकते हैं. लिक्विडिटी के हिसाब से एफडी एक बेहतर निवेश इंस्ट्रूमेंट है.
2. फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान
फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान डेट क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड है. इसके पोर्टफोलियो में कई पिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स होते हैं. फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान के मुताबिक फंड मैनेजर एक साल की अवधि वाले फंड में निवेश करते हैं. फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान अमूमन डेट ओरिएंटेड प्लान होते हैं. इनका लक्ष्य एक फिक्स्ड मैच्योरिटी पीरियड के तहत निवेशक को लगातार रिटर्न दिलाना होता है .
इस तरह निवेशक मार्केट में आने वाले उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचा रहता है. फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते हैं इसलिए लिक्विडिटी के हिसाब से ये कमजोर होते हैं. आप इनमें तभी निवेश करें जब सिर्फ इसी अवधि के दौरान फंड लॉक-इन करना चाहें. इसमें डेट फंड पर लगने वाले टैक्स ही लगते हैं.
3.पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट - आप पोस्ट ऑफिस के एक,दो, तीन या पांच साल के टर्म डिपोजिट में निवेश कर सकते हैं. कम समय के लिए निवेश करना हो तो आप एक साल के लिए इसमें पैसा लगा सकते है. इसमें सालाना ब्याज मिलता. ब्याज का पेमेंट सालाना होता है लेकिन इसकी गणना तिमाही होती है क्योंकि रेट तीन महीने में बदलते हैं. लिक्वडिटी के हिसाब से यह कमजोर निवेश माध्यम है क्योंकि छह महीने से पहले से पैसा नहीं निकाला जा सकता.
4.रेकरिंग डिपोजिट - बैंकों का पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपोजिट या आरडी भी एक साल के लिए पैसा जमा करने का माकूल माध्यम हो सकता है. आप छहीनों से लेकर तीन महीनों के मल्टीपल में दस साल तक का आरडी निवेश करा सकते हैं. इसमें बैंक एफडी की तरह ही ब्याज मिलता है. आरडी में आपके टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगता है. अगर ब्याज आय दस हजार रुपये सालाना होती है तो टीडीएस कटता है.
जुलाई में गोल्ड ETF में निवेश 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंचा
एमेजॉन की ऑनलाइन दवा बिक्री प्लान पर बवाल, दवा दुकानदारों के संगठन ने विरोध किया