नई दिल्ली: देश का निर्यात दिसंबर 2020 में 0.8 फीसदी घटकर 26.89 अरब डॉलर रह गया. यह लगातार तीसरा महीना है जब निर्यात में गिरावट आई है. वहीं आयात बढ़ने की वजह से दिसंबर में व्यापार घाटा बढ़कर 15.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. दिसंबर 2019 में निर्यात 27.11 अरब डॉलर रहा था. हालांकि, निर्यात में गिरावट की रफ्तार में कम हुई है. नवंबर में निर्यात में 8.74 फीसदी की गिरावट आई थी.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में आयात 7.6 फीसदी बढ़कर 42.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे व्यापार घाटा बढ़कर 15.71 अरब डॉलर हो गया. दिसंबर 2019 में आयात 39.5 अरब डॉलर रहा था. आयात ने 9 माह बाद सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की है. इससे पहले फरवरी में आयात 2.48 फीसदी बढ़ा था.
व्यापार घाटा 25.78 फीसदी बढ़ा
मंत्रालय ने बयान में कहा, 'दिसंबर, 2020 में भारत शुद्ध आयातक रहा. इस दौरान व्यापार घाटा 15.71 अरब डॉलर रहा. दिसंबर 2019 में व्यापार घाटा 12.49 अरब डॉलर रहा था. इस तरह व्यापार घाटा 25.78 फीसदी बढ़ा है.'
आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है. व्यापार घाटा जुलाई 2020 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. जून 2020 में देश व्यापार अधिशेष की स्थिति में था. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में देश का वस्तुओं का निर्यात 15.8 फीसदी घटकर 200.55 अरब डॉलर रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में निर्यात का आंकड़ा 238.27 अरब डॉलर रहा था.
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में आयात 29.08 फीसदी की गिरावट के साथ 258.29 अरब डॉलर पर आ गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में आयात 364.18 अरब डॉलर रहा था. दिसंबर, 2020 में कच्चे तेल का आयात 10.37 फीसदी घटकर 9.61 अरब डॉलर रह गया. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर में तेल आयात 44.46 फीसदी घटकर 53.71 अरब डॉलर रहा है.
कितना आयात बढ़ा
आयात की बात की जाए, तो दिसंबर 2020 में दलहन आयात में 245.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सोने का आयात 81.82 फीसदी, वनस्पति तेल का 43.50 फीसदी, रसायन का 23.30 फीसदी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का 20.90 फीसदी, मशील टूल का 13.46 फीसदी, बहमूल्य रत्नों का 7.81 फीसदी और उर्वरक का आयात 1.42 फीसदी बढ़ा. समीक्षाधीन महीने में चांदी, अखबारी कागज, परिवहन उपकरणों आदि के आयात में गिरावट आई.
निर्यातकों के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा कि निर्यात में 0.8 फीसदी की मामूली गिरावट से सुधार का संकेत मिलता है. ऑडरों की बुकिंग में लगातार सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
दूसरे देशों की शक्ति बढ़ाएंगी भारत की आकाश मिसाइलें, मोदी कैबिनेट ने दी निर्यात को मंजूरी
निर्यात पाबंदी हटाने के एक ही दिन बाद प्याज हुआ 28 फीसदी महंगा