भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में लंबे समय तक निवेश जारी रखना चाहिए: WEF अध्यक्ष
दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 60 हजार (3.10%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
मुंबई: विश्व आर्थिक मंच (WEF) के अध्यक्ष बोरगे ब्रेंडे ने शनिवार को कहा कि भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में लंबे समय के लिए निवेश जारी रखना चाहिए. साथ ही कोरोना वायरस संकट के बावजूद नियमित स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को कोविड-19 संकट के बीच खर्च को सावधानीपूर्वक समायोजित करने और औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने की आवश्यकता है.
प्रियदर्शनी एकाडमी द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में डब्ल्यूईएफ अध्यक्ष ने कहा, "यह ऐतिहासिक संकट एक गंभीर आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण वाला है, इसमें सबक और अवसर भी हैं. लंबी अवधि में, भारत को स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में निवेश जारी रखना चाहिए और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करनी चाहिए, इसे सावधानीपूर्वक खर्चों को समायोजित करना होगा और औद्योगिक निवेश आकर्षित करना चाहिए."
दुनियाभर में अबतक तीन करोड़ 10 लाख लोग संक्रमित दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हालत ये है कि पिछले एक महीने में कोरोना के एक करोड़ मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 90 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 133 लोगों की जान चली गई. राहत की बात ये है कि कुल तीन संक्रमितों में से दो करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 60 हजार (3.10%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 25 लाख (73%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 74 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- चीन ने नाक के स्प्रे से दी जानेवाली कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी, नवंबर में शुरू हो सकता है परीक्षण
TikTok, WeChat पर अमेरिकी प्रतिबंध के खिलाफ चीन की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी