IMF का अनुमान-भारत अगले साल दक्षिण एशिया का तीसरा सबसे गरीब देश बन जाएगा, GDP में आएगी बड़ी गिरावट
IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने अनुमान को जून की तुलना में काफी घटा दिया है. अनुमान है कि कोविड-19 महामारी के बीच दुनिया के प्रमुख उभरते बाजारों में भारत में सबसे बड़ी गिरावट आएगी.
![IMF का अनुमान-भारत अगले साल दक्षिण एशिया का तीसरा सबसे गरीब देश बन जाएगा, GDP में आएगी बड़ी गिरावट India set to become third poorest South Asian country according to the International Monetary Fund IMF का अनुमान-भारत अगले साल दक्षिण एशिया का तीसरा सबसे गरीब देश बन जाएगा, GDP में आएगी बड़ी गिरावट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01150247/GDP-Down.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: साल 2019 में भारत की जीडीपी बांग्लादेश की तुलना में 11 गुना अधिक थी, जबकि जनसंख्या 8 गुना अधिक थी. अब अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) का अनुमान है कि इस साल प्रति व्यक्ति जीडीपी के हिसाब से भारत पड़ोसी देश बांग्लादेश से भी पीछे चला जाएगा. ऐसा हुआ, तो भारत साउथ एशिया का तीसरा सबसे गरीब देश बन जाएगा. आईएमएफ के इस अनुमान को ज्यादा तरजीह नहीं देते हुए सरकार ने कहा कि 2019 में पीपीपी के लिहाज से भारत का जीडीपी बांग्लादेश से 11 गुना अधिक था.
आईएमएफ ने 2020 में पीपीपी के हिसाब से भारत का प्रति व्यक्ति जीडीपी 6284 डॉलर रहने का अनुमान लगाया है. वहीं बांग्लादेश का प्रति व्यक्ति जीडीपी 5139 डॉलर रहने का अनुमान है. आईएमएफ ने 2021 में भारत की जीडीपी दर 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. यह बांग्लादेश के 4.4 प्रतिशत की जीडीपी दर के अनुमान का दोगुना है.
भारत में सबसे बड़ी गिरावट का अनुमान आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने अनुमान को जून की तुलना में काफी घटा दिया है. अनुमान है कि कोविड-19 महामारी के बीच दुनिया के प्रमुख उभरते बाजारों में भारत में सबसे बड़ी गिरावट आएगी. इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट का अनुमान है. वैसे नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति जीडीपी 2014-15 के 83,091 रुपये से बढ़कर 2019-20 में 1,08,620 रुपये हो गया है, जो 30.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.हालांकि, इसके साथ ही आईएमएफ का अनुमान है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में जबर्दस्त उछाल आएगा और यह 8.8 प्रतिशत की जीडीपी दर्ज करेगी. इस दौरान चीन की जीडीपी दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. आईएमएफ के अनुसार 2020 में अमेरिका की अर्थव्यवस्था में 5.8 प्रतिशत की गिरावट आएगी. अगले साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें
सोने को बैंक में जमा कर पैसे कमाना हुआ आसान, जानें SBI की रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)