Waiting Train Ticket News Update: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलना असंभव सी बात लगती है लेकिन रेलवे ने कुछ ऐसी तरकीब निकाली है जिससे इस समस्या से निजात मिल सकती है. ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होनी शुरू हो गई है. इस भीड़ को देखते हुए और यात्रिर्यों की सुविधा के मद्देनजर संबंधित जोनल रेलवे मौजूदा ट्रेनों (Trains) में अतिरिक्त कोच (Additional Coach) जोड़ने का काम भी कर रही हैं.
साथ ही कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन भी समय-समय पर हो रहा है. इस बारे में अब पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड राज्यों के बीच संचालित ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है.
इन ट्रेनों में घटेगी वेटिंग
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु कई गर्मी की छुट्टियों में एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. ये फैसला खासकर लखनऊ जं.- काठगोदाम एक्सप्रेस (Lucknow Jn.- Kathgodam Express) और गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ( Gorakhpur-Hatia Express) ट्रेनों के लिए लिया गया है. इन ट्रेनों में ज्यादा कोच जोड़े जा रहे हैं.
रेलवे के इस इस फैसले से न सिर्फ यात्रियों का रेल आवागमन आसान होगा. बल्कि उनको मौजूदा ट्रेनों में ज्यादा बर्थ मिल सकेगी. इन खास ट्रेनों में अतिरिक्त कोच इस तरीके से जोड़े जाएंगे.
- लखनऊ जं. से 29 मई, 2022 को चलने वाली 15043 लखनऊ जं.- काठगोदाम एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01-01 अतिरिक्त कोच लगेंगे.
- गोरखपुर से 28 मई 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 1 अतिरिक्त कोच लगा गया है.
इन ट्रेनों के अलावा रेलवे समय समय पर दूसरे जोन के ट्रैफिक के हिसाब से न सिर्फ अतिरिक्त रेलगाड़ियों को चलाने का फैसला करती रहती है बल्कि ट्रेनों में नए कोच जोड़ने का भी विकल्प रखा जाता है.
ये भी पढ़ें
Rule Change: 1 जून से देखने को मिलेंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानें कितना बढ़ जाएगा आपकी जेब पर बोझ