Share Market Today: शेयर बाजार में शानदार तेजी, क्या आज सेंसेक्स छूएगा 60 हजार का आंकड़ा?
तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 958.03 प्वाइंट यानी 1.63 फीसदी के उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 59,885.36 अंक पर बंद हुआ.
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 958 प्वाइंट उछलकर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 958 प्वाइंट उछलकर 59,885.36 प्वाइंट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 60 हजार का आंकड़ा छूने से सिर्फ 115 प्लाइंट पीछे है. ऐसे में काफी उम्मीद जतायी जा रही है कि आज शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 60 हजार का आंकड़ा छू सकता है.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 276.30 प्वाइंट यानी 1.57 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड 17,822.95 प्वाइंट पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 17,843.90 प्वाइंट के उच्चतम स्तर तक चला गया था. निफ्टी भी आज पहली बार 18 हजार का आंकड़ा छू सकता है.
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में 5.15 फीसदी की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में बजाज फिनसर्व रहा. इसके अलावा एल एंड टी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही. कुल तेजी में सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले आरआईएल, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का योगदान करीब आधा रहा. केवल पांच शेयर डॉ रेड्डीज, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और भारती एयरटेल में 1.07 फीसदी की गिरावट रही.
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 फीसदी फिसलकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 23 पैसे की तेजी के साथ 73.64 पर बंद हुई. शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने 1943.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें-
HDFC बैंक ने जारी किया ग्राहकों के लिए नोटिफिकेशन, 1 अक्टूबर से बदल रहा है यह जरूरी नियम, जानें डिटेल