Interest Rate News Update: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में इसी महीने इजाफा किया था. रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.40 पर्सेंट बढ़ोतरी के बाद एक ओर जहां लोन पर ब्याज दर बढ़ रहा है, वहीं बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में अब निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) ने टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 26 मई, 2022 से लागू हो गई हैं. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड की स्थापना 1927 में त्रिशूर (केरल) में हुई थी. देश भर में 533 टच प्वाइंस के साथ यह बैंक 94 साल पुराना है. 26 मई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की डोमेस्टिक और नॉन-रेजिडेंशियल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है.
बैंक की तरफ से दरों में संशोधन के बाद अब यहां 7 से 45 दिनों के लिए जमा राशि पर 3.25 पर्सेंट की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगी. साथ ही बैंक 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.75 पर्सेंट की ब्याज दर देना जारी रखेगा.
पहले 91 दिन से 179 दिन की टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 पर्सेंट थी, लेकिन इसे 50 बीपीएस बढ़ाकर 4.50 पर्सेंट कर दिया गया है, जबकि 180 दिनों से एक साल से कम की जमा पर ब्याज 4.25 से 0.25 पर्सेंट बढ़ाकर 4.50 पर्सेंट कर दिया गया है.
धनलक्ष्मी बैंक एफडी रेट्स
(डोमेस्टिक और नॉन-रेजिडेंशियल टर्म डिपॉजिट- 26 मई, 2022 से प्रभावी)
- 7 से 14 दिन- 3.25 प्रतिशत
- 15 से 45 दिन- 3.25 प्रतिशत
- 46 से 60 दिन- 3.75 प्रतिशत
- 61 से 90 दिन- 3.75 प्रतिशत
- 91 से 179 दिन- 4.50 प्रतिशत
- 180 दिन से 1 साल से कम- 4.50 प्रतिशत
- 1 साल से 2 साल तक- 5.15 प्रतिशत
- 555 दिन – 5.55 प्रतिशत
- 2 साल 1 दिन से 3 साल- 5.30 प्रतिशत
- 3 साल 1 दिन से 5 साल- 5.40 प्रतिशत
- 1111 दिन से 10 साल- 5.75 प्रतिशत
- 5 साल 1 दिन से 10 साल- 5.50 प्रतिशत
ये भी पढ़ें