इस साल अब तक आए आईपीओ के शानदार प्रदर्शन के बाद प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटाने की योजना बना रही कंपनियों के हौसले बुलंद है. यही वजह है कि 2021 में 30 से ज्यादा आईपीओ आने वाले हैं और इससे 30 हजार करोड़ की पूंजी जुटाई जाएगी.


इस साल काफी अच्छा रहा है आईपीओ बाजार का प्रदर्शन 


इस साल अब तक प्राइमरी मार्केट का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आईपीओ से कंपनियों ने अब तक 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पूंजी जुटाई है. पिछले कुछ महीनों के दौरान सभी आईपीओ ने उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कोरोना संक्रमण के बावजूद अलग-अलग कंपनियों के इतने अच्छे प्रदर्शन से निवेशकों और बाजार को चौंकाया है. 2019 में 16 आईपीओ आए थे और इनसे 12,362 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. जबकि 2018 में 24 आईपीओ आए थे. इनसे 30,959 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.


एलआईसी भी उतर सकती है पूंजी जुटाने 


अगले साल यानी 2021 में जो कंपनियां आईपीओ बाजार में उतरेंगी उनमें कल्याण ज्वैलर्स, इंडिगो पेंट्स, स्टोव क्राफ्ट, सामही होटल, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल, न्यूरेका, मिसेज बेक्टर फूड, जोमाटो शामिल हैं.अगर सरकारी कंपनी एलआईसी का आईपीओ आया तो 2021 का यह सबसे बड़ा आईपीओ होगा. एलआईसी की वैल्यूएशन काफी ज्यादा है.ये सभी आईपीओ वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में ही बाजार में आ सकते हैं.


कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ सबसे बड़ा 


एलआईसी को छोड़ कर जो अन्य आईपीओ बाजार में आ रहे हैं उनमें सबसे बड़ा केरल स्थित ज्वैलरी कंपनी कल्याण का है. यह प्राइमरी मार्केट से 1,750 करोड़ रुपये जुटाएगी. इंडिगो पेंट बाजार से 1000 करोड़ रुपये जुटा सकती है.


Airtel vs Jio: एयरटेल ने चार साल में पहली बार जियो को इस मामले में पछाड़ा


गूगल इंडिया ने कहा- सिर्फ एआई से अर्थव्यवस्था में जोडे़ जा सकते हैं 500 अरब डॉलर