LIC Micro Insurance Plan: LIC की माइक्रो बचत बीमा योजना (Micro Bachat Insurance Policy) कम आमदनी वर्ग के लोगों लिए बड़े काम की है. ऐसे लोग जिनकी कम कमाई है, उनके लिए LIC की माइक्रो इंश्योरेंस प्लान (Micro Insurance Plan) बेहद फायदेमंद है. यह प्रोटेक्शन और सेविंग का कॉम्बीनेशन है. यह प्लान न सिर्फ आकस्मिक मौत होने पर परिवार को वित्तीय सहायता देगा बल्कि मैच्चोयर होने पर एकमुश्त राशि प्रदान करेगा.


लोन सुविधा


माइक्रो बचत नाम के इस रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान में कई तरह के फीचर्स हैं. इस इंश्योरेंस प्लान में 50 हजार रुपये से 2 लाख तक का बीमा मिलेगा. ये एक नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है. इस के तहत पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा. अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी दी जाएगी.


यह बीमा सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र वालों को मिलेगा. इसके तहत किसी तरह की मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी. साथ ही अगर लगातार 3 साल तक प्रीमियम भरा जाता है तो प्रीमियम न भरने पर भी 6 महीने तक बीमा की सुविधा जारी रहेगी. वहीं अगर ये प्रीमियम पॉलिसी होल्डर 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा.


ये भी पढ़ें


SBI Mutual Fund IPO: एसबीआई अपने एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI Mutual Fund का ला सकता है आईपीओ, बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी


IRCTC Tour Package: भगवान जगन्नाथ का मंदिर देखने के लिए ये टूर पैकेज है बेहद खास, जानें फ्लाइट समेत सभी खर्चों के बारे में


इतने साल का पॉलिसी टर्म


LIC की माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का होगा. इस प्लान में सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम भर सकते हैं. इसमें आपको एलआईसी के एक्सीडेंटल राइडर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी. हालांकि इसका प्रीमियम अलग से देना होगा.


सिर्फ 28 रुपए में प्लान


इसके प्लान के तहत 18 साल की उम्र वाला कोई व्यक्ति अगर 15 साल वाला प्लान लेता है तो उसे प्रति हजार 51.5 रुपये प्रीमियम देना होगा. साथ ही 25 साल वाले को इसी अवधि के लिए 51.60 रुपये और 35 साल वाले को 52.20 रुपये प्रीमियम प्रति हजार रुपये देना पड़ेगा.


अगर कोई 35 साल का व्यक्ति 1 लाख रुपये के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम 5116 रुपये आएगा. चालू पॉलिसी में 70 फीसदी तक रकम का लोन मिलेगा. वहीं चुकता पॉलिसी में 60 फीसदी तक रकम के लिए लोन की पात्रता होगी. अगर खरीदने के बाद आपको ये इंश्योरेंस पसंद नहीं आता है तो आप 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर कर सकते हैं.


किसी व्यक्ति ने 35 साल की उम्र अगले 15 सालों के लिए इस पॉलिसी को लिया है तो उसे सालाना 52.20 रुपये (1 हजार रुपये बीमित राशि पर) प्रीमियम जमा करना होगा. इसी तरह यदि कोई 2 लाख रुपये की बीमित राशि लेता है तो उसे सालाना 10,300 जमा करना होंगे. ये रकम रोजाना 28 रुपये और महीने में 840 रुपये के प्रीमियम के तौर पर जमा करना होगी.