नई दिल्लीः शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में टॉप 10 में शामिल एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी ही मात्र ऐसी कंपनियां रही जिनके बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गयी है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 33,534.56 करोड़ रुपए बढ़कर 9,42,422.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. हिंदुस्तान युनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 20,619.84 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 4,88,132.65 करोड़ रुपए रहा. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,673.73 करोड़ रुपए बढ़कर 8,19,445.77 करोड़ रुपए रहा.


इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 13,911.68 करोड़ रुपए, बजाज फाइनेंस का 8,014.92 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 6,138.65 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,666.73 करोड़ रुपए और इंफोसिस का 3,832.8 करोड़ रुपए बढ़ा. सप्ताह की समाप्ति पर इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 3,08,293.55 करोड़ रुपए, 2,87,802.92 करोड़ रुपए, 3,53,225.18 करोड़ रुपए, 3,21,586.80 करोड़ रुपए और 3,34,816.02 करोड़ रुपए रहा.


आधार से नहीं जुड़े होने पर 31 मार्च के बाद निष्क्रिय हो जाएगा पैन


दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 12,409.1 करोड़ रुपए की गिरावट रही और यह 6,67,982.74 करोड़ रुपए रहा. एचडीएफसी का बाजार पंजीकरण भी 777.55 करोड़ रुपए की कमी आयी और यह 4,15,225.64 करोड़ रुपए रहा. कुल बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा. बीते सप्ताह सेंसेक्स में 115.89 अंक की बढ़त दर्ज की गयी.


31 मार्च के बाद बंद हो जाएंगे ये पैनकार्ड, जानें जारी रखने के लिए क्या करना होगा?