Moody's on India's GDP Growth: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investor Service) ने भारत समेत G20 देशों की इकोनॉमी के लेकर अपने नए अनुमान जारी किए हैं. मूडीज ने साल 2023 में अमेरिका, यूरोप के देश और चीन के की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया है. इसके साथ ही भारत, रूस, सऊदी अरब, मैक्सिको और तुर्किये के क्रेडिट रेटिंग (Credit Rating) को भी बढ़ा दिया है.


भारत के GDP पर कही यह बात


इसके साथ ही मूडीज ने साल 2023 में भारत की जीडीपी के ग्रोथ (India GDP in 2023) के अनुमान को बढ़ाते हुए इसे 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया है. वहीं साल 2024 के लिए मूडीज ने 6.5 फीसदी भारत की जीडीपी का अनुमान लगाया है. मूडीज के मुताबिक देश में कई बड़े उभरते हुए बाजार जैसे भारत, ब्राजील, मैक्सिको और तुर्किये में वित्तीय माहौल अनुमान से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं G20 देशों की जीडीपी की बात करें तो मूडीज के अनुसार के अनुसार साल 2023 में दुनिया 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाएं 2 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं साल 2024 में यह बढ़कर 2.7 फीसदी होने का अनुमान है. वहीं साल 2022 में यह 2.3 फीसदी रहा है.


महंगाई में आएगी कमी


वहीं महंगाई के बारे में मूडीज (Moody's on World Inflation) ने कहा है कि दुनियाभर के बैंकों द्वारा अपनाए जा रहे सख्त मौद्रिक नीति के कारण जल्द ही महंगाई में कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन यह कमी केंद्रीय बैंकों के अनुसार नहीं होने की संभावना है. अमेरिका की बात करें तो यहां दिसंबर में महंगाई दर 7.1 फीसदी थी जो जनवरी 2023 में घटकर 6.4 फीसदी पर आई गई थी.


मगर यह फेड रिजर्व के अनुमानित आंकड़े 2 फीसदी से कहीं ज्यादा है. गौरतलब है कि अमेरिका में महंगाई कम करने के लिए फेड रिजर्व लगातार बड़े प्रयास कर रहा है. फेड की ब्याज दरें पिछले कुछ महीनों में कई बार बढ़ाई जा चुकी है और यह 15 साल के सबसे उच्चतम स्तर 4.50 फीसदी से लेकर 4.75 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं साल 2022 तक 0 फीसदी था. 


ये भी पढ़ें-


FD Scheme: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी स्कीम में से कहां मिल रहा ज्यादा ब्याज दर, जानें यहां