Multibagger Shares: शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर है, जिसने अपने निवेशकों के लिए बंपर पैसा बनाया है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही 10 शेयरों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें अगर आप आपने 5 साल पहले एक-एक लाख रुपये यानी कुल 10 लाख निवेश किए हुए होते तो आज यह बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गया होता.


ये 10 शेयर हैं- दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), रुचि सोया (Ruchi Soya), अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), टनाला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms), अलकाइल अमाइन्स (Alkyl Amines), APL अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes), वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global), P&G हेल्थ (P&G Health) और एस्कॉर्ट्स (Escorts).


ये भी पढ़ें


ATM से पैसा निकालने वालों के लिए जरूरी खबर, नियमों में हो गया बड़ा बदलाव, जानिए अब कैसे निकाल पाएंगे कैश?             


ATF Rate: IOC ने ATF के दाम घटाए- सस्ता हुआ विमान ईंधन, क्या एयरलाइंस के किराए अब होंगे सस्ते !


रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात मुख्यालय वाली अडानी ट्रांसमिशन पिछले 5 सालों (2016 से 2021) में सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरी है. कंपनी ने अपने निवेशकों की संपत्ति में सालाना 93 पर्सेंट की दर से बढ़त की है. इसके बाद दूसरे स्थान पर दीपक नाइट्रेट है, जिसने अपने निवेशकों की संपत्ति सालाना 90 पर्सेंट की दर से बढ़ाया है.


हुआ इतना मुनाफा


बाकी शेयरों की बात करें तो अडानी इंटरप्राइजेज ने 86 पर्सेंट, टनाला प्लेटफॉर्म ने 85 पर्सेंट, रुचि सोया ने 81 पर्सेंट, अलकाइल अमाइन्स ने 79 पर्सेंट, वैभव ग्लोबल ने 64 पर्सेंट, APL अपोलो ट्यूब्स ने 60 पर्सेंट, P&G हेल्थ ने 57 पर्सेंट और एस्कॉर्ट्स ने 56 पर्सेंट की सालाना दर से इन 5 सालों में अपने निवेशकों की संपत्ति बढ़ाई है.


यह भी दिचलस्प है कि 5 वर्ष पहले इन 10 शेयरों में 7 शेयर, 20 या उससे कम की P/E पर ट्रेड कर रहे थे. यह बताता है कि अगर आपने अच्छे क्वालिटी स्टॉक की किफायती दर पर पहचान कर ली, तो यह संपत्ति बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन बन सकता है. आज ये सभी शेयर काफी ज्यादा मल्टीपल पर कारोबार कर रहे हैं.


कुल मिलाकर देश में वेल्थ क्रिएशन की स्पीड इससे तेज कभी नहीं रही है. पिछले 5 सालों में भारत में निवेशकों और आंत्रप्रेन्योर्स ने इक्विटी के जरिए 71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है, जो अब तक का सबसे अधिक है.