Multibagger stock: साउथर्न पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज कॉर्प यानि SPIC उन चुनिंदा शेयरों में शामिल है जिसने साल 2021 में बंपर रिटर्न दिया है. साल 2021 की शुरुआत में इसका भाव 24.40 रुपये प्रति शेयर था, जो अब बढ़कर 51.60 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया है. इस तरह SPIC के शेयर साल 2021 में अभी तक करीब 110 पर्सेंट का मुनाफा दिया है.
विशेषज्ञों की राय पर यकीन किया जाए तो आने वाले दिनों में ये और भी मुनाफा कमवा सकता है. जानकार कहते हैं कि अगले तीन महीनों में अपने निवेशकों को और 36 पर्सेंट का मुनाफा करा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक जानकार इस स्टॉक के लिए खरीद की सलाह दे रहे हैं. अगले तीन महीने की अवधि में इसके लिए 68 रुपये का लक्ष्य दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Bank Holidays: अगले हफ्ते कई शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम
शेयर बाजार की समझ रखने वालों का कहना है कि वीकली चार्ट पर इस मल्टीबैगर स्टॉक में ऐसे पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है जिससे तेजी के साफ संकेत मिल रहे हैं. स्टॉक का डेलीचार्ट भी इसके ऊपर जाने के संकेत दे रहे हैं. मतलब साफ है चार्ट से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि निकट भविष्य में SPIC के शेयर में रैली जारी रहेगी.
यहां करें खरीदारी
इसके अलावा स्टॉक अपने 21 दिनों और 50 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. यह भी एक सकारात्मक संकेत है. निवेशकों के लिए विशेषज्ञों की सलाह है कि SPIC शेयर में 50 रुपये के आसपास खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए और इसके लिए 60 से 68 रुपये का टारगेट प्राइस रखना चाहिए.
यह इसके मौजूदा प्राइस से 36 पर्सेंट अधिक है. इस मल्टीबैगर स्टॉक के लिए 45 से 42 रुपये के स्तर पर सपोर्ट भी दिख रहा है. ऐसे में 42 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर इस स्टॉक में पोजिशन ली जा सकती है.
1 साल का प्रदर्शन
SPIC शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 5.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक की कीमत करीब 15.82 फीसदी बढ़ी है. वहीं साल 2021 में इस स्टॉक ने 11.48 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक वित्तपर्ष में इसके निवेशकों को 123.86 फीसदी का रिटर्न मिला है. शुक्रवार 11 दिसंबर को SPIC के शेयर NSE पर 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 51.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.