Rakesh Jhunjhunwala Portfolio:  'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में तीन नए स्टॉक जोड़े. केनरा बैंक के शेयर उन तीन नए शेयर्स में से एक हैं. यह बैंकिंग स्टॉक 2021  के मल्टीबैगर शेयर्स में से एक रहा है क्योंकि पिछले एक साल में केनरा बैंक के शेयर की कीमत लगभग ₹95 से बढ़कर ₹220 प्रति शेयर हो गई है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 135 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.


शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का मल्टीबैगर स्टॉक चार्ट पैटर्न पर सकारात्मक दिख रहा है और अगले एक महीने में यह 250 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि केनरा बैंक के शेयरों को 205 रुपये का मजबूत समर्थन है और बैंकिंग काउंटर में हालिया सुधार ने शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा अवसर पैदा किया है.


राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इस मल्टीबैगर स्टॉक में 'buy on dips'  रणनीति की सलाह देते हुए बाजार के जानकार ने कहा, "केनरा बैंक के शेयर की कीमत में कुछ सुधार हुआ है, जो इसे स्थितिजन्य निवेशकों के लिए डिप्स स्टॉक पर एक आदर्श खरीद बनाता है. कोई भी केनरा बैंक के शेयरों को मौजूदा बाजार मूल्य पर ₹ 235 के तत्काल अल्पकालिक लक्ष्य के लिए खरीद सकता है. इस काउंटर को एक महीने के लिए ₹250 के लक्ष्य के साथ-साथ ₹205 पर स्टॉप लॉस रखते हुए रखा जा सकता है." वहीं कुछ अन्य एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए केनरा बैंक के शेयर खरीदने की सलाह भी दी.


केनरा बैंक में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग
जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए केनरा बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास इस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में 2,90,97,400 शेयर या 1.60 प्रतिशत हिस्सेदारी है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Rakesh Jhunjhunwala Backed Star Health IPO: 30 नवंबर को खुल सकता है Star Health का IPO, 7500 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य


Multibagger Return: डेढ़ रुपए के शेयर ने कैसे बनाया करोड़पति, जानिए Share Market में इस हलचल की पूरी खबर