New Unicorn: भारत को 101वां यूनिकॉर्न मिला, फिजिक्सवाला ने 1.1 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 10 करोड़ डॉलर जुटाए
New UnicornIndia: एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला को 1.1 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिली है. अप्रैल के बाद भारत को दूसरा यूनिकॉर्न मिला है. रकम का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार में होगा.
India’s New Unicorn: एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला (Physicswala) ने यूनिकॉर्न के रूप में नया मुकाम हासिल कर लिया है. कंपनी को बड़ी फंडिंग (Big Funding) हासिल हुई है. सीरीज-ए फंडिंग राउंड में 1.1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 10 करोड़ डॉलर की रकम मिल गई है. इस फंडिंग के साथ ही यह स्टार्टअप (Startup) यूनिकॉर्न की सूची में शामिल हो गया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी. फिजिक्सवाला भारत का 101वां यूनिकॉर्न है. यूनिकॉर्न उस स्टार्टअप को कहा जाता है जिसका बाजार मूल्यांकन 1 अरब डॉलर के पार चला जाए. गौरतलब है कि यह फिजिक्सवाला का पहला फंडिंग राउंड है.
फिजिक्सवाला ने यह फंडिंग वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स के जरिए जुटाई है. देश में अप्रैल के बाद भारत को इस साल दूसरा यूनिकॉर्न मिला है. बता दें कि पिछले साल अप्रैल से जून में भारत ने 11 यूनिकॉर्न दिए थे.
क्या है कंपनी की भविष्य की योजना
इस स्टार्टअप ने कहा है कि वह इस फंडिंग का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने, ब्रांडिंग, अधिक ऑफलाइन लर्निंग सेंटर खोलने और ज्यादा से ज्यादा कोर्स की पेशकश के लिए करेगा. इससे पहले फिजिक्सवाला के सह-संस्थापक अलख पांडे ने कहा था कि कंपनी अपने के-12 विस्तार पर आक्रामक रूप से आगे बढ़ेगी. के-12 से यहां तात्पर्य किंडरगार्डन से कक्षा 12वीं से है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि कि कंपनी एग्जीक्यूटिव एजुकेशन में भी कदम रखेगी.
कैसा है इस स्टार्टअप का ट्रैक रिकॉर्ड
कंपनी की स्थापना 2016 में अलख पांडे ने की थी और बाद में उनके साथ प्रतीक महेश्वरी भी जुड़ गए थे. फिजिक्सवाला का दावा है कि 2020 और 2021 में उसके 10,000 से अधिक छात्र एनईईटी (NEET) और जेईई (JEE) की प्रवेश परीक्षा निकाल चुके हैं. इसके अलावा प्ले स्टोर पर मौजूद इसकी ऐप को 52 लाख बार डाउनलोड किया गया है और यूट्यूब चैनल (Youtube) पर इसेक पास 69 लाख सब्सक्राइबर हैं. स्टार्टअप का ये भी कहना है कि भारत में पिछले 2 साल में 10 में से 1 इंजीनियर और 10 में से 6 मेडिकल के छात्र उसके यहां से निकले हैं. यूट्यूब चैनल के अलावा फिजिक्सवाला के पास 16 शहरों में 20 ऑफलाइन कोचिंग सेंटर्स भी हैं. फिजिक्सवाला का दावा है कि वे सबसे सस्ता एडटेक पैकेज देने वाला स्टार्टअप है.
फिजिक्सवाला के पास फिलहाल 1,900 कर्मचारी हैं. इसके पास 500 टीचर और 100 टेक एक्सपर्ट्स हैं. इसके अलावा कंपनी के पास 200 एसोसिएट प्रोफेसर्स भी हैं. टर्म पेपर और परीक्षा में आने वाले सवालों को तैयार करने के लिए इसके पास 200 अतिरिक्त प्रोफेशनल्स हैं.
ये भी पढ़ें