OECD ने और घटाया भारत का विकास दर अनुमान, कहा- 4 नहीं 10.2 फीसदी की आएगी गिरावट
OECD ने कहा है कि पहले हमने ग्लोबल आउटपुट में छह फीसदी का अनुमान लगाया था लेकिन अब इसमें चार फीसदी कमी का ही अनुमान है क्योंकि चीन और अमेरिका में अर्थव्यवस्था में थोड़ी रफ्तार दिखी है.
OECD ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में 10.2 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है. जून में इसने 3.7 फीसदी की कमी का अनुमान लगाया था लेकिन अब इसे बढ़ा कर 10.2 फीसदी कर दिया है. हालांकि OECD ने ग्लोबल आउटपुट में कमी आने का अपने पहले का अनुमान घटा दिया है. पहले इसने ग्लोबल आउटपुट में छह फीसदी का अनुमान लगाया था लेकिन अब इसे घटा कर चार फीसदी कर दिया है.
ग्लोबल आउटपुट के आकलन में थोड़ा सुधार
बुधवार को जारी अंतरिम इकोनॉमिक आउटलुक में OECD ने कहा है कि पहले हमने ग्लोबल आउटपुट में छह फीसदी का अनुमान लगाया था लेकिन अब इसमें चार फीसदी कमी का ही अनुमान है क्योंकि चीन और अमेरिका में अर्थव्यवस्था में थोड़ी रफ्तार दिखी है. OECD ने कहा है कि कोविड संक्रमण के बढ़ते जाने भारत का ग्रोथ आउटलुक कम करना पड़ा है. OECD ने अर्जेंटीना, भारत, मैक्सिको और दक्षिण कोरिया में उत्पादन में जितनी गिरावट का जितना अनुमान लगाया था, उससे ज्यादा गिरावट की आशंका है.
भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने से इकोनॉमी को झटका
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के हाई लेवल, गरीबी और अनौपचारिक सेक्टर की दिक्कतों और लंबे समय का लॉकडाउन इकोनॉमी को काफी प्रभावित कर रहा है. हालांकि अगले वित्त वर्ष में इसने इकनॉमी में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. दूसरे देशों के लिए भी उसने अगले वित्त वर्ष में मजबूत रिकवरी का अनुमान व्यक्त किया है. हालांकि OECD के चीफ इकोनॉमिस्ट लॉरेंस बून ने कहा वास्तव में कई देशों में जीडीपी 2021 के आखिर में 2019 के स्तर तक ही पहुंच पाएगी. इससे पहले एडीबी ने भारत की जीडीपी में 9 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया था. जबकि इससे पहले इसने चार फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया था. एसएंडपी और नोमुरा ने भी 9 फीसदी की गिरावट की आशंका जताई थी. दोनों ने पहले इससे कम गिरावट का अनुमान लगाया था.
शॉर्ट वीडियो में बढ़ा कंपीटिशन , यूट्यूब भी ऐप 'शॉर्ट्स' के साथ मैदान में उतरा
प्याज निर्यात पर बैन के खिलाफ किसान सड़कों पर, शरद पवार ने कहा- फैसला वापस ले सरकार