फार्मास्यूटिकल्स विभाग के मौजूदा सचिव पी डी वाघेला को ट्राई का नया चीफ बनाया गया है. वह मौजूदा ट्राई चीफ आर एस शर्मा की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वाघेला के नाम को मंजूरी दे दी है. वाघेला तीन साल तक ट्राई के चेयरपर्सन के तौर पर काम करेंगे.
जीएसटी लागू करवाने में अहम भूमिका
1986 बैच के आईएएस अफसर वाघेला गुजरात में गुजरात में कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में कमिश्नर रह चुके हैं. 2017 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की शुरुआत करने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. इस वक्त वह एम्पावर्ड ग्रुप -3 के चेयरमैन है, जो पीपीई, मास्क, वेंटिलेटर समेत तमाम मेडिकल गियर की खरीद के लिए जिम्मेदार है. ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के प्रेसिडेंट टीवी रामचंद्रन का कहना है कि नए ट्राई चेयरमैन को टेलीकॉम सेक्टर के डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन को सफल बनाना होगा. इसके साथ ही उन्हें इसमें और पारदर्शी और स्वस्थ बनाना होगा.
इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीद
सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक इंडस्ट्री को उम्मीद है कि मौजूदा माहौल में इसे और पारदर्शी बनाना होगा. नए चेयरमैन को 5 जी और एजीआर के मुद्दे से भी जूझना होगा. वाघेला को दो साल पहले ट्राई की ओर से ऐलान किए गए फैसले को लागू करने में रफ्तार लानी होगी. वाघेला से आरएस शर्मा के एक्शन-पैक्ड कार्यकाल का अंत हो गया है.
शर्मा ने ऐसे समय में ट्राई का कामकाज संभाला जब टेलीकॉम सेक्टर भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा था. इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का मानना है कि आने वाले दिनों में टेलीकॉम सेक्टर में काफी जटिलताएं आ सकती हैं, वाघेला को इन मुश्किल चुनौतियों से जूझने के साथ ही इसके स्वस्थ्य और तेज तरक्की के रास्ते तैयार करने होंगे.
आज से खुले ये तीन IPO, क्या निवेशकों के पास है बंपर कमाई का मौका? जानिए कंपनियों के बारे में
रेलवे अब यात्रियों से वसूलेगा यूजर चार्ज, री-डेवलपमेंट के नाम पर 10 से 35 रुपये एक्सट्रा देना होगा