Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान में जीवन अब आसान नहीं रहा है. आम लोगों को कोई भी चीज खरीदने के लिए खूब सारा पैसा देना पड़ रहा है. इसी बीच, पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने महंगाई से मुकाबला करने के लिए बेंचमार्क ब्याज दर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 17 फीसदी के ब्याज दर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करके ब्याज दर 20 फीसदी कर दिया है.


कई जानकारों ने ये उम्मीद लगाई थी कि इसमें 200 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन आम लोगों की और जेब खाली करने के लिए पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने 300 प्वाइंट का इजाफा किया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के साथ ही पाकिस्तान में बेंचमार्क रेट 25 साल या जून 1997 के उच्च स्तर पर है. 


58 साल पीछे चला गया पाकिस्तान! 


वहीं दूसरी ओर मंथली महंगाई दर फरवरी में 31.6 फीसदी पर जा पहुंचा है. डॉन अखबार के मुताबिक फरवरी में वहां महंगाई तेजी से बढ़ी है. लोगों को जरूरत की चीजों के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. अनुमान है कि आने वाला समय आम लोगों के लिए और मुश्किल भरा हो सकता है. आरिफ हबिब लिमिटेड रिसर्च डेट के मुताबिक ये महंगाई दर जुलाई 1965 से उच्च स्तर पर है. पिछले साल पाकिस्तान में महंगाई दर 12.2 फीसदी थी. 


पाकिस्तान में अभी और बढ़ेगी महंगाई 


केंद्रीय बैंक के MPC ने बयान में कहा है कि हाल के वित्तीय समायोजन और विनिमय दर में नुकसान हुआ है. वहीं महंगाई दर में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में महंगाई दर को नीचे लाने की कोशिश में ब्याज दरों में बढ़ोतरी अनुमान से कम है. हालांकि समिति का अनुमान है कि अभी महंगाई दर कुछ और बढ़ेगी. 


रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई दर 


जून के दौरान एवरेज महंगाई दर 27 फीसदी से 29 फीसदी तक रहने की संभावना है, जबकि नवंबर में 21 से 23 फीसदी का अनुमान है. पिछले हफ्ते के दौरान पाकिस्तान में महंगाई दर 41 फीसदी से ज्यादा थी. वहीं फरवरी के दौरान सीपीआई रेट 31.6 फीसदी पर पहुंच चुकी थी.  


ज्यादा फंड जुटाने की कोशिश में पाकिस्तान 


पाकिस्तान आईएमएफ से फंड जुटाने की जुगत में लगा हुआ है और उस फंड को अनलॉक करने के लिए ब्याज दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी कर रहा है. कोई भी चीज यहां अब सस्ती नहीं रही हैं. फिच रेटिंग्स के मुताबिक, आने वाले महीनों में 7 अरब डॉलर का रिपेमेंट हो सकता है, जिसमें मार्च में 2 अरब डॉलर का चीनी लोन भी शामिल है.    


पाकिस्तानी रुपये में भी रिकॉर्ड गिरावट 


पाकिस्तान का रुपया एक रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया और गुरुवार को उसके डॉलर के बॉन्ड में गिरावट आई है. ईकॉन डेटा के मुताबिक, स्थानीय व्यापार में रुपया 284 प्रति अमेरिकी डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर में देश के अंतरराष्ट्रीय बांड 3 सेंट से ज्यादा गिर गए हैं.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सोने-चांदी की चमक वापस लौटी, दो दिनों की गिरावट के बाद आज देखी जा रही बढ़त, चेक करें ताजा रेट्स