Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान की हालत और हुई खराब, अब कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन पर लगी रोक!
Pakistan Economy: पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब वहां के कर्मचारियों और पेंशनर्स को पैसे देने के लिए नहीं हैं.
Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब मोड़ पर आ चुका है. कैश की संकट से जूझ रहे पाकिस्तान सरकार ने कथित तौर पर पाकिस्ताान के राजस्व विभाग को निर्देश दिया है कि अगली सूचना तक संघीय मंत्रालयों और संबंधित विभागों के वेतन और पेंशन समेत सभी भुगतान को अभी रोक दिया जाए.
द न्यूज के मुताबिक, यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिससे परिचालन लागत से संबंधित रिलीज में मुश्किलें आ रही हैं.
इन विभागों के कर्मचारियों को मंजूरी
रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा विभाग से संबंधित संस्थानों के वेतन और पेंशन को अगले महीने के लिए मंजूरी दे दी गई है, हालांकि सरकार ने कई बिलों को इसमें शामिल नहीं किया है और कई बकाया बिलों को छोड़ दिया है. इस बीच ये भी बात सामने आई है कि पाकिस्तान के वित्त विभाग ने शनिवार को इन सभी खबरों का खंडन किया है. डॉन अखबार ने बताया कि विभाग ने इन खबरों को गलत बताया है.
पाकिस्तान ने कहा नहीं रोका गया पेंशन और वेतन
शनिवार को वित्त विभाग की ओर से जारी एक प्रेस में कहा गया कि ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि सरकार ने वेतन, पेंशन आदि का भुगतान रोकने का निर्देश दिया है. यह पूरी तरह से गलत है क्योंकि वित्त विभाग द्वारा ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी
पाकिस्तान की आर्थिक तंगी की एक वजह विदेशी मुद्रा भंडार में तेज गिरावट भी है. पिछले सप्ताह से पहले यहां विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 अरब डॉलर था, जो अबतक का सबसे लो स्तर था, अब बढ़कर 4 अरब डॉलर के करीब हो चुका है. वहीं अब पाकिस्तान आईएमएफ
से 1.1 अरब डॉलर का इंतजार कर रहा है.
महंगाई दर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
शनिवार को पाकिस्तान की महंगाई पर आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में महंगाई दर रिकॉर्ड 41.54 फीसदी बढ़ गई है. इससे पहले पिछले हफ्ते के दौरान शनिवार को महंगाई दर 38.42 प्रतिशत थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूध, घी, चिकन, आलू समेत 33 चीजों के दामों में भारी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें
Pakistan Inflation: महंगाई से त्रस्त पाकिस्तान को नहीं मिल रही राहत, 41.54 फीसदी बढ़ गई महंगाई दर