Post Office Investment: आज की तारीख में निवेश हर कोई करना चाहता है. साथ ही कई लोग तलाशते हैं एक ऐसा बेहतर विकल्प जहां बिना रिस्क के अच्छा मुनाफा कमाया जा सके. बाजार वैसे तो कई निवेश ऑप्शन्स से भरा हुआ है और इनमें से कई योजनाओं पर बताया जाने वाला रिटर्न बहुत ही आकर्षक होता है. हालांकि, इनमें से कुछ निवेश में जोखिम शामिल होता है.
काफी निवेशक कम रिटर्न वाले सुरक्षित निवेश योजनाओं को ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इनमें जोखिम कम होता है. अगर आप भी कम जोखिम वाले रिटर्न को तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके काम आ सकती है. भारतीय डाक (Indian Post) की तरफ से दी जाने वाली आवर्ती जमा योजना ऐसी ही पॉलिसी में से एक है.
छोटी रकम से शुरुआत
इनमें 100 रुपये में खाता खोला जा सकता है. अगर आप भी छोटे निवेश से बड़ा फंड खड़ा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा 5 साल से लेकर 10 साल तक के लिए संचालित की जाती है. इसमें हर महीने आपको 10 हजार रुपये जमा करने हैं.
10 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करने पर 12 लाख रुपये आप जमा करेंगे और इस पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलने पर आपको 16,26,476 रुपये मिलेंगे. वैसे ये निवेश 5 साल के लिए भी होता है.
ये हैं खास फायदे
अगर आप बीच में आवर्ती जमा योजना में पैसे जमा नहीं कर पाते और ये बीच में बंद हो जाती है तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. नियम के मुताबिक, 4 किश्त समय पर लगातार न भरी हो तो खाता बंद हो जाता है लेकिन फिर शुरू करने के लिए आपको 1 रुपये पर 1 रुपया लेट किश्त का जुर्माना देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
PNB आपके बच्चों के लिए लाया खास अकाउंट, खुलवाने पर मिलेंगे बड़े फायदे, आज ही करा लें ओपन
Paytm Q2 Result: दूसरी तिमाही में Paytm को हुआ 473 करोड़ का नुकसान, जानें क्या करें निवेशक?