रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई इकनॉमिक ग्रोथ को समर्थन देने के लिए उदार रुख को बनाए रखेगा. नरम रुख से कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिए जरूरत पड़ने पर नीतिगत दरों में कटौती की जा सकती है. मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की इस साल हुई पांचवीं बैठक में लिए गए फैसलों की 10 मुख्य बातें इस प्रकार हैं...
- भारत में RTGS की सुविधा आगामी दिसंबर से 24 घंटे शुरू कर दी जाएगी. आरटीजीएस बैंकों के सभी कार्यदिवसों में (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर) सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुला रहता है.
- अब रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमत के 80 फीसदी तक के कर्ज पर बैंकों के लिए 35 फीसदी जोखिम के आधार पर पूंजी का प्रावधान रखना होगा. इसी तरह 90 फीसदी तक के कर्ज के लिए जोखिम मानक 50 फीसदी के अनुसार पूंजी रखनी होगी.
- रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रखा है. अगस्त में भी पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
- जीडीपी में चालू वित्त वर्ष में 9.5 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है. इससे पहले केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी अनुमान के अनुसार पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आयी है.
- 2020-21 की चौथी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकता है. अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिखने लगे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा मजबूती है.
- खाद्यान्नों के उत्पादन में देश में नया रिकॉर्ड बन सकता है. मानसून बेहतर रहने और खरीफ फसलों रकबा बढ़ा है और रबी फसलों का भी आउटलुक अच्छा है जिससे खाद्यान्नों के उत्पादन में नया रिकॉर्ड बन सकता है.
- अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही में आई गिरावट पीछे छूट चुकी है, स्थिति में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं. रोक लगाने के बजाय अब अर्थव्यवस्था को उबारने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.
- चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक इन्फ्लेशन के तय लक्ष्य के दायरे में आ जाने का अनुमान है. मुद्रास्फीति में आया मौजूदा उभार अस्थाई, कृषि परिदृश्य दिख रहा उज्ज्वल, कच्चे तेल की कीमतें दायरे में रहने की उम्मीद है.
- रिजर्व बैंक सिस्टम में संतोषजनक तरलता की स्थिति बनाए रखेगा, अगले हफ्ते खुले बाजार परिचालन के तहत 20,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.
- आरबीआई आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिये उदार रुख बनाए रखेगा. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय अर्थव्यवस्था निणार्यक चरण में आ रही है.
ये भी पढ़ें-
क्या आपके पास असली Aadhaar नंबर है? सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए तुरंत ऐसे करें चेक
रघुराम राजन ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो टैरिफ की दीवार खड़ी न करे सरकार'