Saudi Aramco Result 2022: आपको अगर बताएं कि एक कंपनी ने महज साल भर में इतना मुनाफा कूट दिया, जो करीब 135 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है, तो आप शायद यकीन न करें. हालांकि यह सच है. सऊदी अरब (Saudi Arab) की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने यह कारनामा किया है.
इतना हुआ 2022 में मुनाफा
सऊदी अरामको को पिछले साल यानी 2022 में 161.1 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ. कंपनी का यह मुनाफा एक साल पहले यानी 2021 की तुलना में 46 फीसदी ज्यादा है. दूसरी ओर वर्ल्ड बैंक (World Bank) के आंकड़ों को देखें तो अभी दुनिया के 190 देशों में से महज 55 देश की ऐसे हैं, जिनकी जीडीपी (GDP) 161 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. दूसरे शब्दों में कहें तो साल 2022 में सऊदी अरामको ने जो मुनाफा कमाया है, वह 135 देशों की जीडीपी से ज्यादा है.
पीछे छूट गईं ये दिग्गज कंपनियां
कंपनी को हुआ मुनाफा किस कदर भारी-भरकम है, उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अकेले सऊदी अरामको के मुनाफे की बराबरी गूगल (Google), अमेजन (Amazon), टेस्ला (Tesla) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसी नामी अमेरिकी कंपनियां मिलकर भी नहीं कर सकती हैं. इन चारों दिग्गज कंपनियों का साल 2022 का कुल मुनाफा मिलाकर भी 161 बिलियन डॉलर नहीं हो पाता है.
इस युद्ध ने कराया फायदा
दरअसल साल 2022 के दौरान दुनिया ने कई उठा-पठक का सामना किया. साल के दूसरे महीने में ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. पूर्वी यूरोप में तब शुरू हुआ युद्ध (Russia Ukraine War) साल भर से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी जारी ही है. इस युद्ध ने पूरी दुनिया पर असर डाला है. इसके चलते पिछले साल दुनिया के कई देशों ने गंभीर खाद्य संकट (Global Food Crisis) का सामना किया था. खाने-पीने की चीजों के बढ़े दाम के चलते कई विकसित देशों में अब भी महंगाई दशकों के सबसे ऊंचे स्तर पर है. दूसरी ओर इस युद्ध के चलते लाभ में रहने वाले भी बहुत हैं. खासकर तेल के बिजनेस में लगी कंपनियों ने तो खूब मुनाफा कमाया है.
इन कारणों से हुआ रिकॉर्ड मुनाफा
सऊदी अरामको को हुए रिकॉर्ड मुनाफे की वजह कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें, बिक्री में उछाल और रिफाइन किए गए पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़ा मार्जिन रहा. इन्हीं कारणों ने तेल के व्यवसाय से जुड़ी अन्य कंपनियों को भी भारी मुनाफा कराया. पिछले साल इस सेक्टर की बीपी (BP), शेल (Shell) और शेवरॉन (Chevron) जैसी सभी टॉप कंपनियों ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया. इसी सेक्टर की एक्सॉन (Exxon) को 2022 के दौरान 56 बिलियन डॉलर का मोटा मुनाफा हुआ.
कंपनी के इन्वेस्टर्स भी हुए मालामाल
सऊदी अरामको की बात करें तो साल 2022 में कंपनी का पूंजीगत व्यय (Saudi Aramco Capex) 18 फीसदी बढ़कर 37.6 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. कंपनी को इस साल पूंजीगत व्यय 45 बिलियन से 55 बिलियन डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है. रिकॉर्ड मुनाफे के कारण कंपनी के बोर्ड ने साल 2022 की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 19.5 बिलियन डॉलर इन्वेस्टर्स को डिविडेंड (Saudi Aramco Dividend) के रूप में देने की घोषणा की है. यह डिविडेंड जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बोर्ड ने बोनस शेयर (Saudi Aramco Bonus Share) देने का सुझाव भी दिया है. इसके तहत कंपनी के पात्र शेयरधारकों को हर 10 शेयर पर एक-एक बोनस शेयर मिलेगा.
कंपनी के नाम है यह भी रिकॉर्ड
सऊदी अरब की इस सरकारी कंपनी के नाम और भी कीर्तिमान हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल सऊदी अरामको के साथ 66,800 कर्मचारी काम कर रहे थे. इस कंपनी ने साल 2019 में आईपीओ लाकर तहलका मचा दिया था. कंपनी ने अपने आईपीओ में 3 बिलियन शेयरों की बिक्री कर रिकॉर्ड 25.6 बिलियन डॉलर जुटाया था. यह अभी भी दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ है.
ये भी पढ़ें: रेडी-टू-मूव या अंडर कंस्ट्रक्शन, यहां पैसे लगाना फायदे का सौदा!