SVB Crisis: सिर्फ 99.18 रुपये लगा सिलिकॉन वैली बैंक की पूरी ब्रिटिश यूनिट का दाम, खरीदने जा रही यह कंपनी
Silicon Valley Bank News: पिछले सप्ताह शुक्रवार को अमेरिकी प्राधिकरणों ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया. इसके चलते कई सेक्टर्स के सामने चुनौतियां आ गई हैं...
![SVB Crisis: सिर्फ 99.18 रुपये लगा सिलिकॉन वैली बैंक की पूरी ब्रिटिश यूनिट का दाम, खरीदने जा रही यह कंपनी Silicon Valley Bank crisis HSBC Holdings to acquire SVB Uk Unit for 01 pound SVB Crisis: सिर्फ 99.18 रुपये लगा सिलिकॉन वैली बैंक की पूरी ब्रिटिश यूनिट का दाम, खरीदने जा रही यह कंपनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/6e39f7539d0a21b04e0bdddf7a618b221678695079339685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Silicon Valley Bank Latest Update: अमेरिका में एक बार फिर से बैंकिंग सेक्टर भारी संकट (US Banking Crisis) में है. टॉप बैंकों में गिना जाने वाला सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) पिछले सप्ताह बंद हो चुका है. अब इसका असर कई अन्य सेक्टरों पर हो रहा है. असर को कम करने के उपाय भी किए जाने लगे हैं. इस बीच सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश यूनिट (SVB UK Unit) महज एक पाउंड (99.18 रुपये) में बिकने जा रही है.
सौदे से इन्हें मिलेगी राहत
सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश यूनिट को एचएसबीसी होल्डिंग्स खरीदने जा रही है. एचएसबीसी होल्डिंग्स ने सोमवार को बताया कि वह सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश सब्सिडियरी को एक पाउंड में खरीदने वाली है. यह सौदा सिलिकॉन वैली बैंक के ब्रिटिश ग्राहकों के हितों की सुरक्षा करने का प्रयास है. इस सौदे के बाद सिलिकॉन वैली बैंक के ब्रिटिश ग्राहक सामान्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना जारी रख सकते हैं.
एचएसबीसी के सीईओ को ये उम्मीद
एचएसबीसी के चीफ एक्सीक्यूटिव Noel Quinn ने डील के बारे में कहा कि यह बैंक के ब्रिटिश बिजनेस के लिए शानदार रणनीतिक महत्व रखती है. उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि सौदे से कमर्शियल बैंकिंग फ्रेंचाइजी को मजबूती मिलेगी और इनोवेटिव व तेजी से बढ़ती कंपनियों की जरूरतों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी.
ब्रिटिश ग्राहकों का क्विन ने किया स्वागत
उन्होंने सिलिकॉन वैली बैंक के ब्रिटिश ग्राहकों का स्वागत किया. क्विन ने कहा, हम एसवीबी के ब्रिटिश ग्राहकों का एचएसबीसी में स्वागत करते हैं और उन्हें ब्रिटेन व पूरी दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करना चाहते हैं. एसवीबी के ब्रिटिश ग्राहक पहले की तरह सामान्य बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही वे आश्वस्त हो सकते हैं कि अब उनके डिपॉजिट को एचएसबीसी की ताकत व सुरक्षा प्राप्त है. हम एसवीबी यूके के सहकर्मियों का भी एचएसबीसी में स्वागत करते हैं और उनके साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.
अमेरिकी सरकार भी कर रही प्रयास
सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश यूनिट के बिकने की यह खबर ऐसे समय सामने आई है, जब अमेरिकी सरकार व बैंकिंग प्राधिकरण इस बैंक के डूबने के असर को सीमित करने का प्रयास कर रहे हैं. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व इसे लेकर पहले ही कई बैठकें कर चुका है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मामले की जानकारी ले रहे हैं.
जल्द ही पूरा होगा सौदा
एचएसबीसी के अनुसार, 10 मार्च तक के आंकड़ों के हिसाब से सिलिकॉन वैली बैंक यूके लिमिटेड के ऊपर करीब 5.5 बिलियन पाउंड का कर्ज था, जबकि बैंक के पास करीब 6.7 बिलियन पाउंड के डिपॉजिट थे. एचएसबीसी ने कहा कि वह जल्दी ही इस सौदे को पूरा करेगी. इस सौदे से एसवीबी यूके की पैरेंट कंपनी की संपत्तियों व देनदारियों को बाहर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: इस कंपनी ने एक साल में कमाया इतना मुनाफा, पीछे छूट गई 135 देशों की जीडीपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)