Star Health IPO: स्टार हेल्थ आईपीओ (Star Health IPO) के निवेशकों को शुक्रवार को निराश होना पड़ा. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 6 फीसदी नीचे पर लिस्ट हुए हैं.


स्टार हेल्थ के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 845 रुपये प्रति शेयर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर करीब 848.8 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर खुले. इसका इश्यू प्राइस 900 रुपये था. हालांकि NSE पर शेयर की क्लोजिंग इश्यू प्राइस से ऊपर यानि 906.85 रुपये पर हुई. शेयर बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, Star Health की कमजोर लिस्टिंग की पहले से उम्मीद थी, क्योंकि इसकी वैल्यूएशन करीब 15 से 20 फीसदी ज्यादा थी.


ये भी पढ़ें


Government Pension Scheme: शादीशुदा लोगों के लिए भी है पेंशन प्लान, जानिए किस योजना के तहत मिल सकते हैं हर महीने 5 हजार रुपये


Multibagger Stocks: 5 कारोबारी दिनों में इन शेयरों ने दिया 50 फीसदी रिटर्न, क्या आपका भी है इनमें निवेश?


हफ्ते के आखिरी दिन स्टार हेल्थ का आईपीओ (Start Health IPO) 845 रुपये पर लिस्ट हुआ. दोनों एक्सचेंजों पर लिस्टिंग इश्यू प्राइस से नीचे हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर ने खुलने के तुरंत बाद 828 रुपये का लो (Low) और फिर 940 रुपये का हाई लगा दिया. हालांकि इसके बाद ये स्टॉक एक दायरे में ही ट्रेड करता रहा.


बेचने की सलाह


खबरों के मुताबिक, विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जिन लोगों को शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें मौजूदा स्तर पर घाटा बुक करने की सलाह दी जाती है. इश्यू के कमजोर लिस्टिंग की पहले से उम्मीद थी. आईपीओ का इश्यू प्राइस करीब 15 से 20 फीसदी अधिक वैल्यू पर ऑफर किया गया था. ऐसे में स्टार हेल्थ का शेयर अभी और नीचे जा सकता है.


साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि स्टॉक की कीमत गिरकर 725 से 750 रुपये तक जाने पर निवेशक इसे 6 महीने की अवधि के लिए 1,000 से 1,100 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें 640 रुपये का स्टॉप लॉस भी जरूर मेंटेन करना चाहिए.


नई खरीद के लिए करें इंतजार


जानकारों के मुताबिक इस आईपीओ का वैल्युएशन अधिक था और उसे देखते हुए Star Health के शेयरहोल्डरों को शेयरों को तत्काल बेचने की सलाह दी जाती है. जिस तरह पेटीएम (Paytm) के शेयरों में लिस्टिंग के बाद गिरावट देखने को मिली थी, उसी तरह स्टार हेल्थ में भी गिरावट की आशंका है.


शेयर बाजार की समझ रखने वालों के मुताबिक, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और इस इंडस्ट्री के लिए लॉन्ग-टर्म आउटलुक पॉजिटिव हैं. इसलिए निचले स्तर पर इसमें खरीदारी की उम्मीद कर सकते हैं. जो लोग इसमें नई पोजिशन लेना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि स्टॉक किस लेवल पर आकर अट्रैक्टिव दिखता है.