भारतीय शेयर बाजार आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स पहली बार 57,000 के पार गया है. वहीं निफ्टी 17,000 के बेहद करीब है. एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 765 प्वाइंट उछलकर 56,958.27 तक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 225.85 प्वाइंट उछलकर 16,951.50 तक पहुंच गया था.


आज मंगलवार को ये देखना दिलचस्प होगा कि किन शेयरों में बढ़त होती है. पिछले दिन सेंसेक्स के शेयरों में 4.44 फीसदी की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल का शेयर रहा. कंपनी निदेशक मंडल ने राइट इश्यू के जरिए 21,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है. इससे कंपनी का शेयर चढ़ा. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, मारुति और भारतीय स्टेट बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही थी. इनमें 4.15 फीसदी तक की तेजी आयी थी. दूसरी तरफ, केवल चार शेयर टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और टीसीएस में 1.88 प्रतिशत तक गिरावट रही थी.


शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.56 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई थी. बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 247.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘मजबूत वैश्विक रुख के साथ घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी रही. एनएसई का निफ्टी 17,000 अंक को पार करने से कुछ ही अंक पीछे रह गया.’’


ये भी पढ़ें-
Multibagger Stock Tips: साल 2021 में ये 5 स्टॉक मल्टीबैगर में बदले, निवेशकों को मिला कई गुना रिटर्न


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर दिया 47 लाख रुपये रिटर्न