Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप भी अपनी बिटिया के भविष्य को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखने का सोच रहे हैं तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (SSY) में निवेश कर सकते हैं. इस योजना से आप अपनी बेटी का भविष्य संवार सकते हैं.
सीधे शब्दों में कहें तो इस योजना में निवेश करने से आपकी लाडली 21 साल की उम्र में लाखों रूपये की मालकिन होगी. आइए आज हम आपको इसके फायदों के बारे में बताते हैं.
यह एक ऐसी योजना है जहां पर आप अपनी बेटी के नाम सिर्फ 250 रूपये महीना जमा करके आप अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने की व्यवस्थ है. इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना तक जमा कर सकते हैं.
निवेश पर मोटा ब्याज
इस योजना के मुताबिक आपकी बेटी जब अधिकतम 10 साल की हो तब इसमें पैसा जमा करना शुरू कर दें और उसकी उम्र 21 साल पहुंचने पर मैच्योरिटी अमाउंट मिल जाता है. इस तरह से आप कम पैसा निवेश करके अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं.
हम आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बैंक अकाउंट, एफडी और पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दरें पिछले कुछ दिनों में घट गई हैं.
कहां मिल रहा है कितना ब्याज
मौजूदा समय में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर जहां औसतन 4.5 से 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है, NSC पर 6.8 प्रतिशत और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है, वहीं बिटिया वाली इस सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना अन्य योजनाओं की तुलना में कहीं बेहतर साबित हो रही है.
ऐसे खुलाएं खाता
अगर आप इस योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. खाता खुलवाने के लिए आपको अपनी बेटी का जन्म प्रमाणपत्र जमा करना होगा. सबसे खास बात ये है कि इस योजना में निवेश की गई रकम पर टैक्स छूट भी मिलती है.
ये भी पढ़ें
Business Idea: इस खेती से चमक उठेगी किस्मत, कम लागत में 5 गुना मुनाफा कमाने वाला सुपरहिट तरीका!
New IPO Today: Venus Pipes का सबस्क्रिप्शन आज से शुरू, अप्लाई करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर