आज पता चलेगा कितनी महंगाई में जी रहा है देश, फरवरी के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे
जनवरी में 3.1 फीसदी रही थोक महंगाई दर. पिछले महीनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
![आज पता चलेगा कितनी महंगाई में जी रहा है देश, फरवरी के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे Today, you will know how much the country is living in inflation, wholesale inflation data will be released for February. आज पता चलेगा कितनी महंगाई में जी रहा है देश, फरवरी के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/11121409/fooditem.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज देश में फरवरी महीने के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जाएंगे. देश-दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना का असर इस पर दिखाई दे सकता है. गौरतलब है कि थोक महंगाई दर के 2020 के पहले महीने में 3.1 फीसदी रही थी. आज जारी हो रहे आंकड़ों से पता चलेगा कि इस दर में कितना बदलाव देखने को मिलेगा.
जनवरी में बढ़ी थी दर
अगर 2020 के पहले महीने जनवरी के लिए इस दर की बात करें तो यह 3.1 फीसदी थी. वहीं 2019 के जनवरी में थोक महंगाई दर 2.67 फीसदी थी. वहीं जनवरी से पहले 2019 के आखिरी महीने दिसंबर में यह दर और भी कम 2.59 फीसदी थी.
उस दौरान सब्जियों खासकर प्याज के दामों में लगी आग की वजह से इन दरों में बढ़ोत्तरी हुई थी. आर्थिक विशेषज्ञ मानते हैं फरवरी महीने के लिए जारी होने वाली थोक महंगाई दर में भी कोरोना का असर दिख सकता है. गौरतलब है कि कोरोना ने वैश्विक बाजारों में कोहराम मचा रखा है. इसकी वहज से बाजारों में काफी गिरावट दर्ज की जाती रही है.
लगातार दर्ज की गई है बढ़ोत्तरी
थोक महंगाई दर में बीते महीनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. अगर जनवरी और इससे पिछले महीनों की बात करें तो इसमें लगातार इजाफा देखा गया है. जहां जनवरी में यह दर 3.1 फीसदी थी तो दिसंबर में 2.59 फीसदी थी. इसके अलावा नवंबर में यह दर 0.58 फीसदी थी. जानकारों के अनुसार इसकी वजह सब्जियों के दामों में लगी आग रही.
गौरतलब है कि उस दौरान प्याज के दामों में 200 फीसदी से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया था. इसके अलावा भी कई और सब्जियों के दाम बढ़ गए थे. आलू की कीमतों में भी लगभग 38 फीसदी का उछाल देखा गया था. ऐसे में अब जानकार मानते हैं कि फरवरी की दरों मे कोरोना का असर दिख सकता है. आज जारी होने वाली दरों से पता चलेगा कि देश कितनी महंगाई में जी रहा है.
यहां पढ़ें
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को लेकर मुझे डरावने सपने आते थे: एरॉन फिंच
Coronavirus: इटली में 24 घंटे में 368 मौत, चीन में कम हुआ असर, जानें किस देश में कितने बुरे हालात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)