UK Inflation: चार महीने में पहली बार ब्रिटेन में बढ़ी महंगाई, क्या बैंक ऑफ इंग्लैंड एक बार फिर बढ़ाएगा ब्याज दर?
UK Inflation: चार महीने महंगाई में कमी के बाद एक बार फिर फरवरी के महीने में ब्रिटेन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद BoE पर ब्याज दरों में इजाफे का दवाब बढ़ गया है.
UK Inflation Increases: अमेरिका समेत पूरी दुनिया में महंगाई के कारण हाहाकार (Inflation in World) मचा हुआ है. ब्रिटेन में भी इसका असर दिख रहा है. ऐसे में बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) के लगातार ब्याज दर में बढ़ोतरी की असर ब्रिटेन की महंगाई दर (Inflation in UK) पर दिख रहा था. मगर फरवरी के आंकड़ों ने एक बार फिर ब्रिटेन की चिंता बढ़ा दी है. पिछले चार महीने में लगातार महंगाई दर में कमी के बाद देश में एक बार फिर फरवरी, 2023 में मुद्रास्फीति दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बढ़त ने एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया है.
ब्रिटेन में कितनी बढ़ी महंगाई
गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले चार महीने में पहली बार महंगाई बढ़ी है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) बढ़कर 10.4 फीसदी तक पहुंच गया. पिछले महीने यह 10.1 फीसदी पर था. महंगाई के इस आंकड़ों ने एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया है. एक्सपर्ट्स ने यह फरवरी के महीने में ब्रिटेन की महंगाई दर 9.9 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी. ऐसे में यह आंकड़ा उम्मीद से कहीं ज्यादा है.
बैंक ऑफ इंग्लैंड पर बढ़ा दबाव
ध्यान देने वाली बात ये है कि मुद्रास्फीति दर (Inflation Rate in England) में बढ़ोतरी के बाद अब इंग्लैंड के केंद्रीय बैंक बैंक ऑफ इंग्लैंड पर ब्याज दरों को बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है. आज यानी गुरुवार को बैंक की बैठक होने वाली है. ऐसे में बैंक एक बार फिर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. इससे पहले बैंक ने कुल 10 बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. BoE देश में महंगाई दर को कम करके 2 फीसदी तक करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में देश की महंगाई दर अनुमानित आंकड़े से 5 गुना ज्यादा है. इसे कम करने के लिए BoE लगातार ब्याज दर में बढ़ोतरी कर रहा है.
फेड रिजर्व ने फिर बढ़ाया ब्याज दर
इससे पहले अमेरिका के फेड रिजर्व (US Fed Reserve Hike Rate) ने भी एक बार फिर अपनी ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. बैंकिंग संकट के बावजूद भी अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed Reserve) का जोर महंगाई को कम करने पर ही है. फेडरल रिजर्व ने अपनी बैठक के बाद एक बार फिर अपनी ब्याज दरों में पूरे 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसके साथ ही फेड रिजर्व ने यह भी संकेत दिया की वह साल के अंत तक एक बार और अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है.
ये भी पढ़ें-