Way to Identify Fake Note:  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट (Annual Report) को पेश कर दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में 500 और 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. अगर 500 रुपये के नकली नोट (Fake Note) की बात करें, तो पिछले साल के मुकाबले में इसमें 102 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि अगर आप थोड़ी सी सतर्कता रखें, तो आप नकली नोटों (Counterfeit Notes) के झांसे में फंसने से बच सकते हैं. RBI ने नकली नोटों को पहचानने के लिए कुल 17 प्वाइंट्स की एक लिस्ट भी साझा की है, जिसकी सहायता से आप नकली नोटों से बच सकते हैं.


इस पैमाने पर बढ़े नकली नोट


देश में अगर नकली नोटों की बात करें तो, RBI की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल के मुकाबले 500 रुपये के नकली नोट में 101.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 2000 रुपये के नकली नोट में भी 54.16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. मार्च 2022 तक देश में मौजूद कुल नकली नोटों में 500 और 2000 रुपये के नोटों का शेयर 87.1 प्रतिशत है. पिछले साल यह 85.7 प्रतिशत था.


ऐसे करें 500 रुपए के नोटों की पहचान


500 रुपए का नोट हाथ में लगने से पहले उसकी पहचान होनी बहुत जरूर है कि वो असली है या नहीं. RBI ने नोट की पहचान करने के लिए 17 चिन्ह बताए हैं. इन चिन्ह को देखकर आप भी 500 रुपए या 2000 रुपए के असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं. इनमें फर्क बेहद मामूली होता है, लेकिन अगर गौर करेंगे तो पहचान आसान होगी.



  • नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ दिखेगा

  • आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ दिखेगा

  • इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा नजर आएगगा

  • महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम बीच में दिखाया गया है.

  • भारत और India के लेटर्स लिखे दिखेंगे

  • नोट को थोड़ा मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.

  • पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के दस्तखत, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

  • यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखाई देगा.

  • ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते दिखेंगे.

  • यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

  • दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

  • दाहिनी तरफ गोल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.

  • नोट की छपाई का वर्ष लिखा हुआ है.

  • स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो भी प्रिंट है.

  • बीच में लैंग्वेज पैनल है.

  • भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर है.

  • देवनागरी में 500 प्रिंट है.


ये भी पढ़ें


Elon Musk Salary: रईसी में ही आगे नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO भी हैं मस्क, जानिए कितनी मिलती है सैलरी


Mutual Fund Investment: बाजार की गिरावट में इस तरह निवेश करना होता है फायदेमंद, लंबे समय बाद मिलता है तगड़ा मुनाफा