डब्ल्यूटीओ ने कहा, चीन पर बैन लगा कर अमेरिका ने तोड़े ट्रेड रूल
अमेरिका पैनल के सामने यह बताने में नाकाम रहा क्यों उसके एक्शन सही थे. हालांकि अमेरिका ने कहा कि चीन वर्षों से टेक्नोलॉजी चुरा रहा है. उनका गलत दुरुपयोग कर रहा है लेकिन डब्ल्यूटीओ इसे रोकने में नाकाम रहा है.
![डब्ल्यूटीओ ने कहा, चीन पर बैन लगा कर अमेरिका ने तोड़े ट्रेड रूल WTO Says America broke trade rule by imposing trade ban on China डब्ल्यूटीओ ने कहा, चीन पर बैन लगा कर अमेरिका ने तोड़े ट्रेड रूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27212510/US-CHINA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच डब्यूटीओ ने कहा है कि अमेरिका ने चीन पर पर ट्रेड बैन लगाकर इसके नियमों को तोड़ा है. डब्ल्यूटीओ ने कहा है कि अमेरिका ने चीन पर अरबों डॉलर का ट्रेड टैरिफ लगा कर ग्लोबल ट्रेड रूल तोड़े हैं. जबकि अमेरिका ने कहा है कि ये टैरिफ दो साल पहले इसलिए लगाए गए क्योंकि चीन अपने यहां काम कर रही अमेरिकी कंपनियों पर इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए दबाव डाल रही थीं. लेकिन डब्ल्यूटीओ के तीन सदस्यीय पैनल ने कहा कि अमेरिका ने सिर्फ चीन के खिलाफ एक्शन लिया और जो ड्यूटी लगाया गया वह अधिकतम दरों से भी ज्यादा थी.
पैनल के सामने अमेरिका अपने फैसलों को सही नहीं बता सका अमेरिका पैनल के सामने यह बताने में नाकाम रहा क्यों उसके एक्शन सही थे. हालांकि अमेरिका ने कहा कि चीन वर्षों से टेक्नोलॉजी चुरा रहा है. उनका गलत दुरुपयोग कर रहा है लेकिन डब्ल्यूटीओ इसे रोकने में नाकाम रहा है. दूसरी ओर चीन के वाणिज्य मंत्री ने कहा कि उनके देश ने हमेशा डब्यूटीओ के नियमों का पालन किया है. चीन को उम्मीद है कि अमेरिका भी डब्ल्यूटीओ के नियमों का पालन करेगा.
अमेरिका अपने खिलाफ आए डब्ल्यूटीओ के फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है लेकिन उसे राहत मिलने की उम्मीद कम है क्योंकि अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के अपीलीय ट्रिब्यूनल में जजों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है. इससे सुनवाई के लिए जजों की न्यूनतम संख्या पूरी नहीं हो पाती है.
ट्रेड वॉर का नहीं निकल रहा कोई हल चीन और अमेरिका के बीच पिछले दो साल से अधिक समय से ट्रेड वॉर चल रहा है. दोनों के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं लेकिन इसे खत्म करने पर सहमति नहीं बन पाई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन अपनी कारोबारी नीतियों की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. इससे अमेरिका में जॉब में कमी आ रही है और इसके उद्योग-धंधों को चोट पहुंच रही है.
गाड़ियों की बिक्री बढ़ने के साथ ही स्टील की भी मांग बढ़ी, टाटा स्टील ने कहा कि अभी और बढ़ेगी मांग
प्याज निर्यात पर बैन के खिलाफ किसान सड़कों पर, शरद पवार ने कहा- फैसला वापस ले सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)