ईडी ने ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, अन्य की 78 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क की
ईडी ने चंदा कोचर के मुंबई वाले अपार्टमेंट और शेयरों को अटैच कर लिया है. चंदा कोचर के खिलाफ लोन घोटाले के मामले में सीबीआई और ईडी में जांच चल रही है.
नई दिल्लीः ईडी ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर के खिलाफ धन के हेर-फेर मामले में जारी जांच में कुल 78 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति अटैच की है. आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर और उनके पति समेत अन्य की करीब 78 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.
ईडी ने चंदा कोचर के मुंबई वाले अपार्टमेंट और शेयरों को अटैच कर लिया है. चंदा कोचर के खिलाफ लोन घोटाले के मामले में सीबीआई और ईडी में जांच चल रही है.
उन्होंने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग रोधी अधिनियम के तहत जिन संपत्तियों को कुर्क करने का अस्थाई आदेश जारी किया गया, उनमें कोचर का मुंबई आवास तथा उनसे जुड़ी एक कंपनी की संपत्तियां शामिल हैं. कुर्क की गयी संपत्तियों का सम्मिलित मूल्य 78 करोड़ रुपये है. ईडी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिये गये ऋण मामले में हुई कथित अनियमितताओं और मनी लांड्रिग मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर तथा अन्य के खिलाफ जांच कर रही है.