Radhika Gupta: एडेलवाइल की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर राधिका गुप्ता को बीते रविवार को गिरने के बाद सिर में चोट लगी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं के लिए अस्पताल की ओर रुख करना पड़ा. हालांकि ऐडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ इसके बाद मेडिकल केयर मिलने के 2.5 घंटों के भीतर घर आ गईं. ठीक होने के बाद उन्होंने भारत के हेल्थकेयर सिस्टम को लेकर जो लिखा है, वो आपको भी जानकर शायद अच्छा लगे.


राधिका गुप्ता ने एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा कि 


पिछले रविवार को मैं बुरी तरह गिर गई और उसके बाद सिर में चोट लग गई. इमरजेंसी मेडिकल केयर और फिर ट्रीटमेंट के लिए भागना पड़ा. रविवार की सुबह होने के बावजूद, मैं जसलोक अस्पताल की कुशल टीम की बदौलत कुछ ही घंटों में एम्बुलेंस, बेहतरीन देखभाल, टेस्ट और टांके लगवाने में कामयाब रही..मैं गिरने के 2.5 घंटों में घर वापस आ गई थी..


इसके अलावा राधिका ने देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की तुलना 'बहुत विकसित' देशों से की. ऐडलवाइस सीईओ ने कहा कि विकसित देशों में भी किसी को इमरजेंसी के दौरान भी उचित मेडिकल हेल्थकेयर पाने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है. 


एडेलवाइस सीईओ ने आगे लिखा कि वो दुनिया के कई विकसित हिस्सों में मेडिकल इमरजेंसी देख चुकी हैं जहां ईआरएस (इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम) पर घंटों-घंटों तक इंतजार करना आम बात है. जब आपके सिर से खून बह रहा हो तब भी मेडिकल केयर तत्काल नहीं मिलती है (बीमा के लिए बहुत सारा पैसा चुकाने के बावजूद)...






अंत में, उन्होंने स्वीकार करते हुए लिखा "हम एक आदर्श देश नहीं हैं, लेकिन कई चीजें हैं जो हम सही तरीके से करते हैं (जैसे मेडिकल सेवाएं..) और इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं." राधिका गुप्ता की पोस्ट को लगभग 230 हजार व्यूज, 2.7 हजार लाइक्स और 426 कमेंट्स मिले हैं और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की.


ये भी पढ़ें


Silver Rate: चांदी हुई 1 लाख रुपये के पार, सोने में क्यों है थकान, जानिए सर्राफा बाजार का हाल