BHARAT Bond ETF: बॉन्ड में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. Edelweiss म्यूचुअल फंड  ने दिसंबर में कॉरपोरेट बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड भारत बॉन्ड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) का चौथा चरण शुरू करने की घोषणा कर दी है.  भारत बॉन्ड ईटीएफ से निवेशकों के पैसों को केवल 'AAA' रेटिंग वाले सरकारी कंपनियों की बॉन्ड में निवेश किया जाता है. इस स्कीम का फंड मैनेजर Edelweiss Asset Management है. चौथे चरण के ईटीएफ और भारत बॉन्ड फंड ऑफ फंड्स की मैच्योरिटी अप्रैल 2023 तक होगा. बता दें कि इस नए फंड में आप कल यानी 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2022 तक पैसे निवेश कर सकते हैं. इस फंड में फिलहाल 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. वहीं इसमें 4,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी दिया जाएगा.


साल 2019 में लॉन्च किया गया था पहला ईटीएफ
साल 2019 में पहला ईटीएफ बॉन्ड लॉन्च किया गया था. इसमें सीपीएसई के द्वारा कुल 12,400 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. इसके बाद दो और बॉन्ड जारी किए गए थे जिसमें 11,000 करोड़ रुपये और 6,200 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. ऐसे में कुल तीन बार में सरकार ने 29,600 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अब सरकार का लक्ष्य है कि इस बॉन्ड से 1,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सके.


'AAA' रेटिंग वाले बॉन्ड में पैसे होते हैं निवेश
आपको बता दें कि भारत बॉन्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह निवेशकों के पैसों को केवल 'AAA' रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश किया जाता है. साल 2019 में पहली बार इस बॉन्ड को जारी किया गया था. अब तक इस बॉन्ड की परिसंपत्तियां 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. इस बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि है 2023, 2025, 2030, 2031 और 2032.


निवेशकों को मिलता है सुरक्षित रिटर्न
आपको बता दें कि भारत बॉन्ड ईटीएफ वह लोग अपने पैसे निवेश कर सकते हैं तो किसी सुरक्षित इंवेस्टमेंट की तलाश में हैं. Bharat Bond ETF में निवेशकों के पैसे जल्द ही डबल हो जाते हैं. इसके साथ ही इस बॉन्ड पर निवेशकों को किसी तरह का टैक्स भी नहीं देना पड़ता है. ऐसे में यह एफडी जैसे विकल्पों से ज्यादा अच्छा रिटर्न देता है.


ये भी पढ़ें-


Recession in US: एलन मस्क ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर कही ये बात! मंदी को रोकने के लिए फेडरल रिजर्व उठाए यह जरूरी कदम