Mustard Oil Price: होली से पहले खाने वाले तेल हो गए सस्ते, सरसों, सोयाबीन समेत चेक करें लेटेस्ट रेटलिस्ट
Edible Oil Price: ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में मंगलवार को खाद्य तेलों की कीमतों में चौतरफा गिरावट देखने को मिली है.
![Mustard Oil Price: होली से पहले खाने वाले तेल हो गए सस्ते, सरसों, सोयाबीन समेत चेक करें लेटेस्ट रेटलिस्ट Edible oil price down in india mustard oil price down before holi 2022 Mustard Oil Price: होली से पहले खाने वाले तेल हो गए सस्ते, सरसों, सोयाबीन समेत चेक करें लेटेस्ट रेटलिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/590a1e2b1381c5a02c0e85c463da6ac5_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Edible Oil Price: ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में मंगलवार को खाद्य तेलों की कीमतों में चौतरफा गिरावट देखने को मिली है. मार्केट के सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग दो प्रतिशत नीचे था। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंदी का रुख कायम हो गया और लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।
मूंगफली तेल के भाव में आई गिरावट
सूत्रों ने कहा कि आयातित तेल के मुकाबले देशी तेल सस्ते हैं और मंडियों में मंगलवार को सरसों की रिकॉर्डतोड़ आवक हुई. मंडियों में सरसों की आवक लगभग 15 लाख बोरी थी. सरसों और मूंगफली की घरेलू मांग बढ़ी है क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सूरजमुखी की आपूर्ति प्रभावित है. ऐसे में मूंगफली तेल से सूरजमुखी तेल की कमी को पूरा किया जा रहा है. वैश्विक मंदी के रुख के कारण सरसों और मूंगफली के भाव भी टूट गये.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
सूत्रों के मुताबिक, खाद्य तेलों के आयात पर भारी निर्भरता को दूर करने के लिए सरकार को किसानों को प्रोत्साहन और लाभकारी खरीद का भरोसा देकर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना एक सही कदम साबित हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि बेहतर पैदावार होने के कारण लगभग वर्ष 1990 से पहले देश को सूरजमुखी का आयात नहीं करना पड़ता था जबकि मौजूदा दौर में भारत को आमतौर पर प्रतिमाह लगभग 1.75-2 लाख टन सूरजमुखी तेल का आयात करना पड़ता है.
आइए चेक करें थोक मार्केट में तेल का क्या भाव है-
- सरसों तिलहन - 7,450-7,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली - 6,750 - 6,845 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,750 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 - 2,800 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल दादरी- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2,415-2,515 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 2,465-2,565 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,700 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,250 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,250 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,150 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 14,900 रुपये (बिना जीएसटी के)
- सोयाबीन दाना - 7,450-7,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज 7,150-7,250 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)