Edible Oil Price Down: ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बाद भारतीय बाजारों में भी तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सरसों का तेल (mustard oil), सोयाबीन का तेल (Soya Bean Oil), सीपीओ और पामोलीन तेल (palmolein oil) की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. त्योहारी मौके पर तेल की कीमतों में गिरावट से आम जनता को काफी राहत मिली है. भैया दूज पर कई बाजारों में कारोबार बंद था. वहीं, दिल्ली के आधे बाजार खुले थे. 


ग्लोबल मार्केट में रही गिरावट
मार्केट के सूत्रों के मुताबिक, मलेशिया एक्सचेंज में शुक्रवार को 3.8 फीसदी की गिरावट थी जबकि कल रात को शिकॉगो एक्सचेंज 0.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ था. देश के ज्यादातर बाजार ‘भाई दूज’ के मौके पर शनिवार को बंद थे.


सूरजमुखी का तेल हुआ सस्ता
सूत्रों ने कहा कि पामोलीन तेल के भाव से सोयाबीन रिफाइंड और सूरजमुखी तेल करीब 5-6 रुपये लीटर सस्ता बैठता है और पामोलीन के महंगा होने से इसकी मांग में कमी आई है, जिस वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल में गिरावट आई है. इसके अलावा विदेशों में बाजार के टूटने से सोयाबीन तेल की कीमतों में गिरावट आई जबकि सोयाबीन दाना और लूज के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे.


सरसों पेराई मिलें हैं बंद
सूत्रों ने कहा कि सरसों की उपलब्धता और मांग कम होने से सरसों के तेल तिलहन के भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सरसों की उपलब्धता कम होने की वजह से देश में लगभग 83 फीसदी सरसों पेराई मिलें बंद हो चुकी हैं.


आइए चेक करें तेल के थोक भाव (रुपये प्रति क्विंटल)


सरसों तिलहन - 8,970 - 8,995 रुपये प्रति क्विंटल


मूंगफली - 6,050 - 6,135 रुपये प्रति क्विंटल


मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये प्रति क्विंटल


मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,005 - 2,130 रुपये प्रति टिन


सरसों तेल दादरी- 17,800 रुपये प्रति क्विंटल


सरसों पक्की घानी- 2,685 -2,725 रुपये प्रति टिन


सरसों कच्ची घानी- 2,760 - 2,870 रुपये प्रति टिन


तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये


सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये


सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये


सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,000 रुपये


सीपीओ एक्स-कांडला- 11,200 रुपये


बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये


पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये


पामोलिन एक्स- कांडला- 11,650 (बिना जीएसटी के)


सोयाबीन दाना- 5,475 - 5,575, सोयाबीन लूज- 5,275 - 5,375 रुपये


मक्का खल (सरिस्का)- 3,825 रुपये


यह भी पढ़ें: 
Gold Price: 2 दिन में 1000 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी तेजी, चेक करें Latest Rates


Ration Card: अगर डीलर आपको भी दे रहे कम राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, मिलेगा पूरा गेहूं-चावल