Edible Oil: सस्ते हो गए खाने वाले तेल, सरसों, मूंगफली, सोयाबीन समेत चेक करें 1 लीटर का भाव
Edible Oil Price Down:सोमवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन समेत सभी तेल की कीमतों में गिरावट आई है.
Edible Oil Price Down: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बाद भी आज दिल्ली में सभी खाने के तेल सस्ते हो गए हैं. सोमवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन समेत सभी तेल की कीमतों में गिरावट आई है.
ग्लोबल मार्केट में थी तेजी
मार्केट के सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 2.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी वहीं, शिकॉगो एक्सचेंज तीन फीसदी फायदे में था. विदेशों में इस तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से तेल-तिलहनों के भाव टूटते दिखे. मंडियों में सोमवार को लगभग 12-12.5 लाख बोरी सरसों की आवक हुई.
उत्पादन को बढ़ाना होनी चाहिए प्राथमिकता
सूत्रों ने कहा कि देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिये क्योंकि हम खाद्य तेल जरूरत का लगभग 60 फीसदी आयात करते हैं और इसके लिए हमें भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च करनी होती है. तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को भरपूर प्रोत्साहन दिया जाना चाहिये ताकि वे तिलहन उत्पादन बढ़ाने को प्रेरित हो सकें.
आइए चेक करें थोक मार्केट में क्या है लेटेस्ट रेट्स-
- सरसों तिलहन - 7,450-7,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली - 6,650 - 6,745 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,500 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,565 - 2,755 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल दादरी- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2,405-2,480 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,555 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,300 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 14,500 रुपये (बिना जीएसटी के)
- सोयाबीन दाना - 7,400-7,450 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें:
बड़ी खबर! RBI ने इस बैंक का रद्द कर दिया लाइसेंस, जानें कैसे मिलेगा ग्राहकों को उनका पैसा?