Edible Oil Price: ग्लोबल मार्केट (Global Market) में आई गिरावट के बाद तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. होली के पहले से ही खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली के बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन समेत सभी तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा अन्य तेल की कीमतों सामान्य रहीं.


ग्लोबल मार्केट में रही गिरावट
मार्केट के सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज शुक्रवार को 5.25 फीसदी फिसले थे. वहीं, शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार रात को 3.50 फीसदी की गिरावट आई थी. विदेशों में इस गिरावट का असर स्थानीय तेल-तिलहन कारोबार पर भी दिखा और भाव हानि के साथ बंद हुए. तेल तिलहन बाजार में शनिवार को कामकाज का स्तर नगण्य है.


सरसों की कम हुई आवक
आपको बता दें मंडी में सरसों की आवक पिछले कुछ दिनों से काफी कम हो रही है. कुछ दिन पहले तक यह आवक 14 से 15 लाख बोरी तक थी. वहीं, शनिवार को मंडियों में सरसों की आवक 6 से 6.5 लाख बोरी तक रही है. देश में तिलहन की अधिक उत्पादन की स्थिति में बाजार टूटने या विदेशी बाजारों की मनमानी घट बढ़ की स्थिति में सरकार को ऐसे कदम तुरंत उठाना होगा जिससे देश के किसानों के हितों की रक्षा हो सके.


आइए चेक करें थोक मार्केट के रेट्स 



  • सरसों तिलहन - 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,700 - 6,795 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,580 - 2,770 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,425-2,500 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,475-2,575 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 14,550 रुपये (बिना जीएसटी के)

  • सोयाबीन दाना - 7,425-7,475 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 7,125-7,225 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, मेगा ई-ऑक्शन में ऐसे लें हिस्सा


करने वाले हैं यात्रा तो चेक लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया 263 ट्रेनों को रद्द, कई रिशेड्यूल