Edible Oil Price: शनिवार को दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में कई तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, मूंगफली तेल की कीमतों में काफी बढ़त हुई है. आज सरसों, सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन, बिनौला तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. वहीं, बाकी तेल की कीमतें जस की तस रहें.
क्यों आई मूंगफली तेल की कीमतों में तेजी?
बाजार सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में मूंगफली तेल की मांग होने की वजह से निर्यातक गुजरात में मूंगफली तेल 160 रुपये प्रति किलो के भाव पर खरीद रहे हैं. इस निर्यात मांग के कारण मूंगफली तेल तिलहन के भाव मजबूत हुए हैं, लेकिन स्थानीय मांग कमजोर होने से बाकी खाद्य तेल तिलहनों की कीमतों में नरमी दर्ज की गई.
तेल-तिलहन की कीमतों में आई गिरावट
सूत्रों ने दावा किया कि खाद्यतेल तिलहनों के थोक भाव में गिरावट आई है. यह पूछे जाने पर कि गिरावट के बावजूद आम उपभोक्ताओं को 190-210 रुपये लीटर या उससे अधिक कीमत पर सरसों तेल क्यों मिल रहा है. सूत्रों ने कहा कि थोक भाव में कमी आई है. थोक विक्रेता आगे आपूर्ति करने के लिए खुदरा कंपनियों को 152 रुपये लीटर के हिसाब से आपूर्ति कर रहे हैं.
सरसों तेल की कीमत
सूत्रों ने कहा कि थोक बिक्री मूल्य के हिसाब से खुदरा में सरसों तेल अधिकतम 158-165 रुपये लीटर तथा सोयाबीन तेल अधिकतम 170-172 रुपये लीटर मिलना चाहिये. आपको बता दें बाजार में मांग नहीं होने से सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए.
आइए चेक करें तेल के लेटेस्ट रेट्स-
- सरसों तिलहन - 7,415-7,465 (42 फीसदी कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली - 6,710 - 6,845 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,670 - 2,860 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2,335-2,415 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 2,375-2,485 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 14,850 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
- सोयाबीन दाना - 6,800-6,900 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज 6,500- 6,600 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से 27,000 रुपये बढ़ जाएगी आपकी सैलरी!
IRCTC सस्ते में दे रहा कश्मीर घूमने का मौका, जल्दी से करा लें टिकट वरना नहीं मिलेगी सीट