Edible Oil Price: विदेशी बाजारों में तेजी से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन, पामोलिन और बिनौला तेल की कीमतों में सुधार देखा गया. बाजार सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात को शिकागो एक्सचेंज में दर्ज की गई 1.5 प्रतिशत की तेजी के चलते पामोलिन और सोयाबीन तेल की कीमतों में सुधार हुआ है.


तेल की कीमतों में आई गिरावट
उन्होंने बताया कि मंडी में सरसों की आवक बढ़ी है जिसकी वजह से सरसों दाने के भाव में नरमी दर्ज की गई है. मंडियों में सरसों की बोरियों की आवक शुक्रवार को पांच लाख बोरी से बढ़कर शनिवार को सात लाख बोरी हो गई. इसकी वजह से सरसों तेल की कीमतों में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई है. कारोबारियों के अनुसार मांग के कमजोर रहने से मूंगफली तेल की कीमतें में गिरावट देखी गई.


आइए चेक करें थोक मार्केट में तेल के लेटेस्ट रेट्स



  • सरसों तिलहन - 7,475-7,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये

  • मूंगफली - 6,625 - 6,720 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,570 - 2,760 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,375-2,450 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,525 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 14,250 रुपये (बिना जीएसटी के)

  • सोयाबीन दाना - 7,625-7,675 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 7,325-7,425 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें: 
PNB ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए डाउनलोड करें PNB One ऐप! मिलेंगे कई फायदे


भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुई व्यापार समझौता, टैक्सटाइल-परिधान समेत कई सेक्टर्स को मिलेगा बढ़ावा