Mustard Oil Price: ग्लोबल मार्केट में आई नरमी की वजह से घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, त्योहारी मांग होने की वजह से सोयाबीन तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में लगभग 3.50 फीसदी की गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज लगभग छह फीसदी कमजोर था.


आयातित तेल की कीमतें हैं कम
एक्सपर्ट के मुताबिक, आयातित तेल की कीमतों में इस समय फिलहाल कम हैं और त्योहारों की मांग होने की वजह से सोयाबीन की कीमतों में सुधार रहा है. सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव पूर्ववत बने रहे. वहीं, दूसरी ओर महंगे दाम पर मांग कमजोर होने से सरसों और मूंगफली तेल तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई.


विदेशों में तेल तिलहन बाजार में काफी उतार चढ़ाव है इससे तेल उद्योग और आयातक सब परेशान हैं. इस समस्या का समाधान देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाकर ही किया जा सकता है. तेल तिलहन उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर ले जाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है. किसानों को उनकी उपज का लाभकारी दाम दिये जाने से वे उत्पादन बढ़ाने को प्रेरित होंगे.


आइए चेक करें आज के तेल के लेटेस्ट भाव-



  • सरसों तिलहन - 7,240-7,290 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,870 - 6,995 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,670 - 2,860 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,325-2,405 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,470 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 6,475-6,550 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 6,250- 6,325 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
Indian Railways दे रहा वैष्णों देवी घूमने का मौका, रहने-खाना की नहीं होगी टेंशन, फटाफट चेक करें...


RBI Monetary Policy: 5 अगस्त से महंगी हो सकती है आपकी EMI! रिजर्व बैंक ले सकता है बड़ा फैसला, जानें यहां...