Edible Oil Prices: ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट की वजह से दिल्ली के तेल तिलहन मार्केट में सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हफ्ते के पहले दिन सरसों तेल की कीमतों में कमजोरी रही है. सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में जहां 2.2 फीसदी की गिरावट रही है. वहीं, शिकॉगो एक्सचेंज 3 फीसदी फिसल गया है. इसके अलावा विदेशी बाजारों में गिरावट की वजह से सरसों के साथ-साथ पामोलिन और सोयाबीन तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. 


सरसों तेल के दामों में आई नरमी
आपको  बता दें मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से सरसों तेल के दामों में नरमी आई है. शनिवार को मंडियों में सरसों की आवक छह लाख बोरी थी जो सोमवार को बढ़कर सात लाख बोरी हो गई.


प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस
सूत्रों ने कहा कि घरेलू स्तर पर तिलहन का प्रोडक्शन बढ़ाने से ही विदेशी बाजारों पर निर्भरता को कम किया जा सकता है. सरकार अगर इस दिशा में सकरात्मक कदम उठाती है, तो 1.5 लाख करोड़ रुपये तक विदेशी मुद्रा बचाई जा सकती है.


आइए चेक करें आज क्या है तेल के भाव-



  • सरसों तिलहन - 7,640-7,690 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,960 - 7,095 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,655 - 2,845 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,405-2,485 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,440-2,555 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,050 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,950 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 15,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 7,600-7,650 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 7,300-7,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:


Central Government: क्या केंद्र सरकार फ्री में सभी स्टूडेंट्स को दे रही लैपटॉप? जानें पूरा सच्चाई...


IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का मौका, रहने-खाने की मिलेगी सुविधा, चेक करें डिटेल्स