Edible Oil: राहत! खाने का तेल हुआ सस्ता, सरसों, सोयाबीन समेत चेक करें कितने गिरे किसके रेट्स
Edible Oil Prices: आम जनता के लिए राहत की खबर है हर दिन बढ़ती महंगाई के बीच खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
![Edible Oil: राहत! खाने का तेल हुआ सस्ता, सरसों, सोयाबीन समेत चेक करें कितने गिरे किसके रेट्स edible oil price in india mustard oil price down soyabean oil 1 ltr price peanut oil price Edible Oil: राहत! खाने का तेल हुआ सस्ता, सरसों, सोयाबीन समेत चेक करें कितने गिरे किसके रेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/590a1e2b1381c5a02c0e85c463da6ac5_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Edible Oil Prices: आम जनता के लिए राहत की खबर है हर दिन बढ़ती महंगाई के बीच खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को सरसों तेल और सोयाबीन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, मूंगफली, सोयाबीन इंदौर, सोयाबीन डीगम तेल, सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतें जस की तस रही हैं.
सरसों का तेल हुआ सस्ता
बाजार सूत्रों ने बताया कि मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहनों के भाव में गिरावट आई है. इस तेल की ज्यादा खपत उत्तर भारत के राज्यों में है जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे स्थानों पर सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे तेलों की अधिक खपत है इसलिए सरकार को देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर मुख्य रूप से ध्यान देना होगा.
एक साल में दोगुनी हुई गत्ते की कीमत
सूत्रों के मुताबिक, खाद्यतेलों के निर्यात के लिए क्राफ्ट पेपर (गत्ते) से बने पैक का अधिक इस्तेमाल होता है और इस गत्ते की कीमत पिछले लगभग एक साल में लगभग दोगुनी हो गई है. इसके महंगा होने से खाद्य तेलों के अलावा बाकी वस्तुओं की कीमतें बढ़ती हैं इसलिए मौजूदा समय में इसके (गत्तों के) निर्यात पर रोक लगानी चाहिये. सरकार खाद्य तेलों का दाम कम करना चाहती है तो उसे हर उस पहलू को ध्यान देना होगा जो इन्हें महंगा बनाती हैं.
गत्तों के दाम बढ़ने का सभी सामान पर दिखेगा असर
उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह निर्यात जारी रहा तो आगे चलकर इन गत्तों के दाम और भी बढ़ेंगे जिसका असर लगभग सभी चीजों पर आयेगा. सूत्रों ने कहा कि मांग घटने से बिनौला में गिरावट आई जबकि मामूली कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन इंदौर, सोयाबीन डीगम, सीपीओ और पामोलीन तेलों के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए.
आइए चेक करें खाद्य तेलों के लेटेस्ट रेट्स
- सरसों तिलहन - 7,500-7,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली - 6,425 - 6,520 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,475 - 2,660 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 15,225 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2,245-2,300 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,250 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 14,800 रुपये (बिना जीएसटी के)
- सोयाबीन दाना 7,500-7,550 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज 7,200-7,300 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें:
Pakistan Milk Price: पेट्रोल के बाद दूध की कीमतों में लगेगी आग, 200 रुपये लीटर के पार पहुंचेगी कीमत
PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, जल्दी से कर दें अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)