(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Edible Oil: सरसों की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, मूंगफली तेल हुआ महंगा, चेक करें 1 लीटर का भाव
Edible Oil Price Today: निर्यात मांग बढ़ने की वजह से दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में आज सुधार देखने को मिला है. आइए चेक करें आज के लेटेस्ट रेट्स-
Edible Oil Price: निर्यात मांग बढ़ने की वजह से दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में आज सुधार देखने को मिला है. बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग एक फीसदी की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल आधा फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि सरसों रिफाइंड तेल के सस्ता होने और मांग कमजोर होने की वजह से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई है. वहीं, सरसों तेल-तिलहनों की कीमतें भी पूर्वस्तर पर बनी रहीं. इनमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया.
उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे सरकार
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है, लेकिन सवाल यह है कि जब खाद्य तेलों के थोक दाम रोज घट रहे है और आयात शुल्क में इस पूरे साल में लगभग 50 रुपये किलो के हिसाब से कमी की जा चुकी हो तो फिर खुदरा में इन कदमों का लाभ ग्राहकों को क्यों नहीं मिल पा रहा है और उन्हें तेल थोक भाव से 50-70 रुपये अधिक दाम पर कैसे बेचा जा रहा है.
सरकार को लेनी होगी खुदरा ग्राहकों की जिम्मेदारी
आपको बता दें थोक कीमतों में गिरावट और शुल्क में कमी का लाभ खुदरा ग्राहकों को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी. किसानों को जब अपनी फसल के लिए लाभ की गारंटी होगी तथा विदेशों में तेल के भाव टूटने की स्थिति में आयात शुल्क बढ़ाकर स्थानीय किसानों के हितों को संरक्षित करने का भरोसा होगा, केवल तभी देश में तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ सकता है.
किन तेलों में हुआ सुधार
इसके अलावा सरसों रिफाइंड के सस्ता होने की वजह से मांग प्रभावित होने से सीपीओ, पामोलीन, बिनौला और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली. सूत्रों ने कहा कि निर्यात मांग होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव सुधार के साथ बंद हुए.
बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
- सरसों तिलहन - 7,340-7,390 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली - 6,710 - 6,845 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,950 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,660 - 2,850 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल दादरी- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2,320-2,400 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 2,360-2,470 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,500 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 14,650 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
- सोयाबीन दाना - 6,750-6,850 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज 6,450- 6,550 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें:
IPPB: 1 जून से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने किया बड़ा बदलाव, आपका भी है खाता तो जानें क्या करें?
Manufacturing Sector Growth: मई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार रही स्थिर, 54.6 रहा PMI Index