Edible Oil Price: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में सरसों, मूंगफली और सोयाबीन की कीमतों में आज सुधार देखने को मिला है. आज मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, शिकॉगो एक्सचेंज में 0.2 फीसदी की तेजी रही. सरसों रिफाइंड तेल के सस्ता होने का असर सोयाबीन की कीमतों पर देखने को मिल रहा है जबकि डीओसी के भाव में भी मामूली सुधार देखने को मिला है.


सरसों-मूंगफली की है मांग
सूत्रों ने कहा कि सस्ता होने की वजह से सरसों, मूंगफली तेल की मांग है जिससे इनके भाव सुधार के साथ बंद हुए हैं, लेकिन जिस रफ्तार से सरसों के रिफाइंड बनाये जा रहे हैं और शेष आयातित महंगे तेलों में इसे मिलाया जा रहा है, उसे देखते हुए सरसों का संकट आगे जाकर गहराने की पूरी संभावना बन रही है. अगली फसल आने में लगभग नौ माह की देर को देखते हुए सरकार को बरसात के दिनों में भारी संकट की स्थिति देखनी पड़ सकती है.


सरकार को बनाना चाहिए स्टॉक
ऐसे में सरकारी खरीद एजेंसियों और सहकारी संस्थाओं को लगभग दो चार लाख टन सरसों की खरीद करते हुए स्टॉक बना लेना चाहिये. सरसों और मूंगफली तेल तिलहन में सुधार का कारण यह भी है कि कम कीमत पर बेचने के लिए किसान राजी नहीं हैं और इसलिए मंडियों में कम माल ला रहे हैं.


MRP को लेकर मिल रही शिकायतें
सूत्रों का कहना है कि एमआरपी को लेकर अभी भी गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं जहां खुदरा में इसे थोक मूल्य से काफी ऊंचे भाव पर बेचा जा रहा है. सरकार को तत्काल कदम उठाते हुए इसे रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. छापे मारने से कहीं अधिक कारगर खुदरा में बिकने वाले खाद्य तेलों के एमआरपी की जांच से मदद मिलने की संभावना है.


आइए चेक करें तेल की लेटेस्ट कीमतें-



  • सरसों तिलहन - 7,340-7,390 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,685 - 6,820 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,900 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,655 - 2,845 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,320-2,400 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,360-2,470 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 14,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 6,750-6,850 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 6,450- 6,550 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
Bank Holidays: जून में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, आपको भी निपटाना है कोई काम तो चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट


PIB Fact Check: सरकारी स्कीम में करा रहे रजिस्ट्रेशन तो ध्यान रखें ये जरूरी बात, वरना हो सकता है पैसों का नुकसान!